Lightning Strike in Jharkhand: झारखंड में मानसून सक्रिय है. कई जगहों पर बुधवार को भारी बारिश हुई है. कुछ जिलों में बारिश के साथ वज्रपात भी हुआ है. कोडरमा जिले के डोमचांच में वज्रपात की चपेट में आकर पिता-पुत्री की मौत हो गयी है. वहीं, साहिबगंज जिले में वज्रपात की वजह से घर में रखे इलेक्ट्रिक सामान जल गये हैं. देवघर के सारवां में वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला मूर्छित हो गयी.
डोमचांच में वज्रपात से पिता-पुत्री की मौत
कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड की बेहराडीह पंचायत के घरबरियाबर गांव में वज्रपात से पिता और पुत्री की मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे की है. पिता-पुत्री खेत में काम कर रहे थे, तभी वज्रपात हुआ. गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उनकी पहचान बासुदेव साव (पिता नारायण साव) और उनकी पुत्री खुशी कुमारी (16) के रूप में हुई है.
वज्रपात की चपेट में आने से महिला मूर्छित
देवघर जिले के सारवां थाना क्षेत्र के डहुवा गांव में बुधवार की शाम तेज बारिश के बीच वज्रपात से घर के दरवाजे के पास खड़ी महिला सुधा देवी (25) मूर्छित होकर गिर पड़ी. तेज धमाके के प्रभाव से पूरा घर झनझना उठा. महिला के अचानक मूर्छित होकर गिरने पर घर के लोग दौड़े. परिजनों ने बेहोशी की हालत में उसे सारवां सीएचसी पहुंचाया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वज्रपात से कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक सामान जले
साहिबगंज जिले के तालझारी स्टेशन के पास बेलदारचक पूर्वी टोला गांव में बुधवार को ट्रांसफॉर्मर के पास आकाशीय बिजली गिरने से आसपास के घरों के रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गये. ग्रामीण अशोक पासवान, सोने लाल ठाकुर, गौतम सिंह, प्रमोद सिंह, रामचंद्र राम, श्रवण प्रसाद, अजय कुमार, राज किशोर दुबे सहित अन्य ने बताया कि पंखा, टीवी, फ्रिज एवं इन्वर्टर सहित अन्य इलेक्ट्रिक सामान जल गये.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: रांची, देवघर समेत झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
Naxal Encounter: बोकारो में नक्सली मुठभेड़ पर असम के सीएम ने कही ये बात, शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि
शिव महिमा और स्वास्थ्य : भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से दूर होता है मानसिक तनाव
रांची-गोड्डा इंटरसिटी से युवक गिरा, चार घंटे के बाद अस्पताल पहुंचा, रेफर