झारखंड के 9 जिलों में आसमानी बिजली ने ले ली 11 लोगों की जान, 6 घायल

Lightning Kills 11 in Jharkhand: झारखंड में एक दिन में 9 जिलों में वज्रपात से कम से कम 11 लोगों की जान चली गयी. 6 लोग घायल हुए हैं. वज्रपात की ये घटनाएं राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले के साथ-साथ गुमला, चतरा, देवघर, पलामू, लातेहार, कोडरमा, गिरिडीह, बोाकरो और हजारीबाग शामिल हैं. किस जिले में कितने लोगों की मौत हुई, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | July 22, 2025 8:53 PM
an image

Table of Contents

Lightning Kills 11 in Jharkhand: झारखंड में मंगलवार को अलग-अलग जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत की खबर आयी है. आसमानी बिजली गिरने से 6 लोग घायल भी हुए हैं. वज्रपात की ये घटनाएं गिरिडीह, गुमला, देवघर, हजारीबाग, चतरा, बोकारो, पलामू, लातेहार और खूंटी जिले में हुई है. राजधानी रांची से सटे कर्रा में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, तो पलामू में ठनका गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गयी और 3 लोग घायल हो गये. वहीं, हजारीबाग, देवघर में एक-एक महिला की मौत हुई है, तो गुमला और गिरिडीह जिले में 2-2 लोगों की मौत हुई है. गुमला में 2 लोग घायल भी हुए हैं.

गुमला में वज्रपात से 2 लोगों की मौत, 2 घायल

गुमला जिले में अलग-अलग जगहों पर अपराह्न 3 बजे हुए वज्रपात में 2 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में बसुआ गांव की मुस्तरी खातून (37) और बागेसेरा नवाडीह पालकोट गांव के राजकुमार प्रधान (18) शामिल है. सदर प्रखंड के अंबवा गांव की सलमा खातून (37) और केसीपारा निवासी अैची उरांव (40) वज्रपात से घायल हो गयीं.

पलामू में ठनका गिरने से 2 महिला की मौत, 3 घायल

पलामू जिले में ठनका गिरने से 2 महिलाओं की मौत हो गयी और 3 अन्य घायल हो गये. पाटन थाना क्षेत्र के 3 अलग-अलग गांवों में वज्रपात हुआ. सहदेवा गांव के दिलीप महतो की पत्नी आशा देवी (45) और बसदह गांव के कुणाल भुइयां की मानती देवी (45) की वज्रपात से मौत हो गयी. अजय भुइयां की पत्नी सुमित्रा देवी (40) और चेतमा गांव के 40 वर्षीय महमूद मियां गंभीर रूप से घायल हो गये. पलामू जिले के ही तरहसी थाना क्षेत्र के भंडरा गांव के 50 वर्षीय किसान बनारसी राम वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गये. वह धान रोपने के लिए खेत की जुताई कर रहे थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गिरिडीह के बगोदर में बुजुर्ग की मौत, मवेशी भी मरा

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अडवारा में मंगलवार को वज्रपात से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी, एक मवेशी ने भी दम तोड़ दिया. अडवारा पंचायत के धवैइया गांव के रेवा महतो (60) मवेशी को चराने जंगल की ओर ले गये थे. इसी दौरान हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में आकर दोनों की मौत हो गयी.

बोकारो के चंदनकियारी में ठनका गिरने से महिला मरी

बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड की आड़िता पंचायत के बहादुरपुर गांव में धनरोपनी कर रही फागू महतो की पत्नी लक्षी देवी (34) की ठनका गिरने से मौत हो गयी. हादसे के समय कई अन्य महिलाएं भी वहां मौजूद थीं. वज्रपात के बाद महिलाओं ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी.

Lightning Kills: देवघर में वज्रपात से अधेड़ महिला मरी

देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव में वज्रपात से अधेड़ महिला की मौत हो गयी. बासुदेव भोक्ता की पत्नी सावित्री देवी (45) मवेशी को चराने खेत की ओर गयी थी. इस बीच बारिश के साथ वज्रपात हुआ और उसकी मौत हो गयी.

धान रोपनी करने गयी महिला की ठनका गिरने से मौत, मातम

हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुसुम्भा गांव में वज्रपात से सुनीता देवी (35) की मौत हो गयी. वह कुसुम्भा गांव के लालो गोप की छोटी बेटी थी. घटना के वक्त महिला खेत में धनरोपनी कर रही थी. इसी बीच वज्रपात हुआ. घायल अवस्था में परिजन उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह हजारीबाग के मंडई कला निवासी भोला यादव की पत्नी थी. 2 दिन पहले अपने मायके कुसुम्भा गांव आयी थी.

लातेहार में खेत में काम कर रहे मजदूर की मृत्यु

लातेहार जिले के बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र के शेरगड़ा ग्राम में वज्रपात की चपेट में आने से उपेंद्र उरांव (24) पिता जगेश्वर उरांव की मौत हो गयी. उपेंद्र खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

खूंटी के कर्रा में ठनका गिरने से एक की मौत

खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ थाना अंतर्गत डहकेला पंचायत के तिलमी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से रामू गोप (50) की मौत हो गयी. वह दोपहर में खाना खाने के बाद मवेशियों को चराने के लिए गांव के समीप चुटिया टोली सीमा में गया था. इसी क्रम में हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में वह आ गया. घटनास्थल पर ही रामू गोप की मौत हो गयी.

चतरा में बिजली गिरने से 1 महिला की मौत, एक घायल

चतरा जिले में टंडवा के किशुनपुर गांव में बिजली गिरने से बिलासो देवी (45) की मौत हो गयी, जबकि बुंदिया देवी (32) घायल हो गयी. बुंदिया देवी को टंडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें

मानसून की बारिश में झारखंड में सर्पदंश के मामले बढ़े, 4 की मौत, विषैले सांपों से कैसे बचें

Durga Puja 2025: रांची में इस जगह मां दुर्गा के भक्त देखेंगे वेटिकन सिटी, पंडाल का हुआ भूमि पूजन

Dry Day in Gumla: 15 अगस्त को झारखंड के इस जिले में ड्राइ डे, मांस की बिक्री पर भी प्रतिबंध

Jharkhand Weather: 3 डिग्री तक गिरेगा झारखंड का अधिकतम तापमान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version