रांची (मुख्य संवाददाता). डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में शुक्रवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय राजभाषा नियम-अधिनियम : संविधान में हिंदी और नयी शिक्षा नीति था. यह संगोष्ठी डॉ वचनदेव कुमार स्मृति व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित थी. व्याख्यान की अध्यक्षता कर रहे डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि भारत के विश्वगुरु होने का प्रमुख कारण था मूल्यपरक शिक्षा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मातृभाषाओं पर शिक्षा की व्यवस्था ने हमारी भाषाई अस्मिता को मजबूत किया है.
संबंधित खबर
और खबरें