रांची के नामकुम में दिखा शेर! दहशत में ग्रामीण, MLA राजेश कच्छप ने अधिकारियों को दिए निर्देश
Lion In Ranchi: रांची जिले के नामकुम प्रखंड में ग्रामीणों ने शेर देखने का दावा किया है. इससे ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों की सूचना पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप गांव पहुंचे और डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय एवं वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ रुडूंगकोचा में बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए.
By Guru Swarup Mishra | May 10, 2025 8:38 PM
Lion In Ranchi: नामकुम (रांची), राजेश वर्मा-रांची जिले के नामकुम प्रखंड के सुदूर गांवों में शेर देखे जाने से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों की सूचना पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप की पहल पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय एवं वन विभाग के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ रुडूंगकोचा में बैठक की. इस बैठक में ग्रामीणों ने रुडंगकोचा, बंधुवा, कोचड़ो गांव के कुछ लोगों ने शेर आने की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी. इसके बाद बात आसपास के गांवों में आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बकरी चराने के दौरान शेर देखने का दावा किया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव से मवेशी गायब हो रहे हैं. उन्हें अंदेशा है कि शेर ने मवेशियों का शिकार किया है.
खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया ये आग्रह
खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि अगर जंगली हाथी या कोई और जंगली जानवर नजर आए तो डरें नहीं. उन्हें नुकसान पहुंचाए बिना उनसे बचने का तरीका ढूंढें. उन्होंने कहा कि प्रशासन हमेशा आपके साथ है. आपसी सामंजस्य स्थापित कर पर्यावरण, जीव-जंतुओं के संरक्षण का संकल्प लें. विधायक राजेश कच्छप ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिना नुकसान पहुंचाए जंगली जानवरों से स्थानीय लोगों को मुक्ति मिले, इसके लिए आवश्यक कदम उठाएं एवं आवश्यक यंत्र एवं सामग्री का प्रबंध करें.
डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय ने कहा कि ग्रामीणों ने शेर देखने का दावा किया है. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. किसी भी तहर की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा गया है, ताकि समय रहते समाधान हो सके. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थानों पर जाकर जानवरों के पैर के निशान लिए. रविवार को दोबारा वन विभाग की टीम जाएगी. मौके पर खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार, नामकुम थाना से पुअनि रंजीत कुमार, मनोज पांडेय, संतोष कुमार सिंह, वन प्रहरी व ग्रामीण उपस्थित थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।