Ranchi News: बिरसा जू में शेर शशांक की मौत, पोस्टमॉर्टम में सामने आये कैंसर के लक्षण

Ranchi News: ओरमांझी के बिरसा जैविक उद्यान में गुरुवार को शशांक नाम के नर शेर की मौत हो गयी. पोस्टमॉर्टम में शेर के पेट में कैंसर के लक्षण दिखे. पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर एम के गुप्ता बताते हैं कि शशांक एक हाइब्रिड शेर था. हाइब्रिड नस्ल के जीव में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. साथ ही संक्रमण का खतरा भी हमेशा बना रहता है.

By Rupali Das | July 4, 2025 8:37 AM
an image

Ranchi News | ओरमांझी, रोहित लाल महतो: रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान में गुरुवार को शशांक नाम के शेर की मौत हो गयी. प्रौढ़ावस्था में होने के कारण हाइब्रिड नर शेर शशांक के शरीर में नियमित रूप से सभी अंग काम भी नहीं कर रहे थे. पिछले एक महीने से उसका इलाज चल रहा था. लंबे समय से बीमार शशांक का इलाज उद्यान के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश साहु की देखरेख में किया जा रहा था.

पेट में कैंसर के लक्षण

इसके अलावा रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कुमार के द्वारा शशांक की जांच करवायी गयी. गुरुवार को जू में ही रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एम के गुप्ता के नेतृत्व में शेर का पोस्टमॉर्टम किया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस दौरान डॉ गुप्ता की टीम भी उनके साथ जुड़ी थी. पोस्टमॉर्टम के बाद डॉ गुप्ता ने नर शेर की मौत का कारण उसके पेट में कैंसर का लक्षण होना बताया. वहीं, गहन जांच के लिए मृत शेर के विभिन्न अंगों का सैंपल लेकर रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया है.

हाइब्रिड नस्ल को संक्रमण का खतरा

इस मामले में डॉ गुप्ता ने बताया कि हाइब्रिड नस्ल के वन्य जीव की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है एवं संक्रमण का खतरा भी हमेशा बना रहता है. इनकी औसत उम्र लगभग 15 से 16 साल होती है. जानकारी के अनुसार, शेर शशांक के पोस्टमॉर्टम के समय जैविक उद्यान के पदाधिकारी कर्मचारी एवं कर्मी भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें मानसून की बारिश को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम में एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम तैनात, किया पहला रेस्क्यू

2014 में बिरसा जू लाया गया था शशांक

मालूम हो कि शशांक नामक शेर को 2014 में बन्नरघटा चिड़िया घर बेंगलुरू से लाया गया था. जैविक उद्यान प्रबंधन के अनुसार वर्तमान में मृतक शशांक नामक शेर की उम्र 15 साल है. याद होगा की करीब एक महीने पहले 26 मई 2025 को उद्यान की प्रियंका नामक शेरनी की मौत लंबी उम्र होने के कारण किडनी फेल हो जाने से हो गयी थी. अब भगवान बिरसा जैविक उद्यान में एक शेर अभय और एक शेरनी शबरी बचे हैं.

इसे भी पढ़ें

बोकारो और धनबाद में बदलने वाला है मौसम, 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट

रांची में बारिश की रिमझिम फुहारों से भीगी सड़कें, IMD का येलो अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version