झारखंड : शराब माफिया योगेंद्र तिवारी 8 दिनों के लिए ईडी रिमांड पर, 28 अक्टूबर को फिर होगी पेशी

शराब माफिया योगेंद्र तिवारी को आठ दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया है. ईडी की तरफ से 14 दिनों की रिमांड मांगी गई थी. रिमांड अवधि 21 अक्टूबर से शुरू होगी. योगेंद्र तिवारी की आज की रात बिरसा मुंडा जेल में ही बीतेगी. कल से वे ईडी की हिरासत में होंगे.

By Jaya Bharti | October 20, 2023 3:13 PM
feature

रांची, राजलक्ष्मी : शराब माफिया योगेंद्र तिवारी को 8 दिनों की रिमांड पर भेजा गया. हालांकि, ईडी की तरफ से 14 दिनों की रिमांड मांगी गई थी. रिमांड अवधि 21 अक्टूबर से शुरू होगी. योगेंद्र तिवारी की आज की रात बिरसा मुंडा जेल में ही बीतेगी. कल से वे ईडी की हिरासत में होंगे. 28 अक्टूबर को योगेंद्र तिवारी की फिर से पेशी होनी है. कोर्ट में ईडी ने दलील रखी कि कुछ लोगों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करनी है. वहीं कुछ जरूरी डॉकयूमेंट्स भी हैं, जिनका वेरिफिकेशन करना है. जबकि, योगेंद्र तिवारी के वकील ने दलील दी कि क्या 13 दिन की पूछताछ पर्याप्त नहीं थी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने और 8 दिनों की रिमांड मंजूर की.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version