होली में इस बार रिकॉर्ड 100 करोड़ से अधिक की बिकेगी शराब, पिछले साल तीन दिन में 92 करोड़ की हुई थी बिक्री
Liquor Sale On Holi 2025: होली में इस बार झारखंड में रिकॉर्ड 100 करोड़ से अधिक की शराब बिक्री का अनुमान है. पिछले साल 92 करोड़ की शराब बिकी थी. इसमें सबसे अधिक रांची में शराब बिकी थी.
By Guru Swarup Mishra | March 6, 2025 6:08 AM
Liquor Sale On Holi 2025: रांची-झारखंड में इस वर्ष होली में रिकॉर्ड शराब की बिक्री का अनुमान है. इस वर्ष यह 100 करोड़ के पार जाने की संभावना है. पिछले वर्ष होली के मौके पर तीन दिनों में लगभग 92 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी. वर्ष 2023 में लगभग 70 करोड़ की शराब की बिक्री राज्य में हुई थी. पिछले वर्ष सबसे अधिक शराब की बिक्री रांची में हुई थी. रांची में लगभग 13 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी. इसके बाद धनबाद और हजारीबाग में सबसे अधिक बिक्री हुई है. इस वर्ष भी इन जिलों में सबसे अधिक शराब बिक्री का अनुमान है.
अवैध शराब की बिक्री पर रोक का निर्देश
झारखंड में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लेकर भी सभी जिलों को लगातार दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. इसे लेकर जिला स्तर पर लगातार छापामारी की जा रही है. हाल के दिनों में जिलों में अवैध शराब भी पकड़ी गयी है.
एमआरपी से अधिक रेट पर शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए भी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में शराब से लगभग 2700 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।