Liquor Scam: देर रात 3 लोगों की गिरफ्तारी, आज होगी कोर्ट में पेशी, विनय चौबे के लिए सीएम से खास मांग
Liquor Scam: झारखंड में 33,44,84,718 रुपये के शराब घोटाला मामले में एक के बाद एक अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कल बुधवार की देर रात 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इधर विनय चौबे की तबीयत को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से खास मांग की गयी है.
By Dipali Kumari | May 22, 2025 11:25 AM
Liquor Scam Jharkhand: झारखंड शराब घोटाला मामले में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की कार्रवाई जारी है. राज्य में 33,44,84,718 रुपये के शराब घोटाला मामले में एक के बाद एक अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कल बुधवार की देर रात जियाडा रांची प्रक्षेत्र के रीजनल डॉयरेक्टर और जेएसबीसीएल के तत्कालीन जीएम ऑपरेशन एंड फाइनेंस सुधीर कुमार, वर्तमान जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास और मार्शन कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. जबकि मंगलवार को ही तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे और उत्पाद विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
आज होगी कोर्ट में पेशी
सुधीर कुमार, सुधीर कुमार दास और नीरज कुमार सिंह को आज गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. कल बुधवार को घंटो पूछताछ के बाद तीनों की मेडिकल जांच हुई. इसके बाद देर रात तीनों को गिरफ्तार किया गया. मालूम हो विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
आईएएस विनय चौबे के लिए जेल में जरूरी सुविधाओं की मांग
इधर आईएएस अधिकारी विनय चौबे की तबीयत को लेकर कुछ आईएएस अफसरों ने कल बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलकात की. उन्होंने सीएम को बताया कि विनय चौबे की तबीयत ठीक नहीं है. ऐसे में उन्हें जेल मैनुअल के अनुसार कुछ जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें. खासकर जेल में उनके खान-पान और दवाइयों को थोड़ा ध्यान दिया जाये.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।