Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, आईएएस विनय चौबे से पूछताछ कर रही एसीबी
Liquor Scam:शराब घोटाला मामले में आज मंगलवार की सुबह एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस विनय चौबे को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार विनय चौबे से एसीबी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. मालूम हो विनय चौबे उत्पाद विभाग के तत्काल सचिव है.
By Dipali Kumari | May 20, 2025 2:07 PM
Liquor Scam: झारखंड के शराब घोटाला मामले में आज मंगलवार की सुबह एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस विनय चौबे के आवास पहुंची. आज सुबह करीब 11 बजे एसीबी की टीम आईएएस विनय चौबे के आवास पर पहुंची थी. यहां से एसीबी के अधिकारी विनय चौबे को अपने साथ ले गये. जानकारी के अनुसार विनय चौबे से एसीबी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. हालांकि फिलहाल एसीबी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मालूम हो विनय चौबे उत्पाद विभाग के तत्काल सचिव है. उनके कार्यकाल में कथित रूप से शराब घोटाला की बात कही जा रही है.
क्या है पूरा मामला ?
शराब घोटाला का यह पूरा मामला झारखंड में 31 मार्च 2022 से लागू नई उत्पाद नीति से संबंधित है. आरोप है कि इसके लिए जनवरी 2022 में झारखंड में उत्पाद नीति को बदलने के लिए छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ तत्कालीन उत्पाद सचिव व अन्य अधिकारियों ने प्लान किया और रायपुर में बैठक की थी. इसके अलावा यह भी आरोप है कि उत्पाद नीति लागू होने के बाद भी लगातार 2 वर्षों तक झारखंड उत्पाद नीति में छत्तीसगढ़ की एजेंसियां कार्यरत रहीं. नकली होलोग्राम, अवैध शराब की सप्लाई से झारखंड सरकार को करोड़ों की क्षति हुई.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।