Liquor Scam: आईएएस विनय चौबे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में, गिरफ्तारी के खिलाफ आपत्ति याचिका दाखिल

Liquor Scam: 100 करोड़ के शराब घोटाला मामले में विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को कल मंगलवार को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने गिरफ्तार किया. दोनों को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. इधर विनय चौबे की गिरफ्तारी के बाद उनके अधिवक्ता देवेश आजमानी ने बिना आधार बताये विनय चौबे को गिरफ्तार करने पर आपत्ति याचिका दाखिल की है.

By Dipali Kumari | May 21, 2025 1:31 PM
an image

Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाला मामले में मंगलवार को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस विनय चौबे को गिरफ्तार किया किया था. करीब 100 करोड़ के शराब घोटाला मामले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे और उत्पाद विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी हुई थी. विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को बुधवार को एसीबी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. जज ने दोनों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

विनय चौबे के वकील ने दाखिल की आपत्ति याचिका

उधर, विनय चौबे की गिरफ्तारी के बाद उनके अधिवक्ता देवेश अजमानी ने बिना आधार बताये उनके मुवक्किल को गिरफ्तार करने पर आपत्ति याचिका दाखिल की है. झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता देवेश आजमानी ने बताया कि विनय चौबे को पूछताछ के बाद बिना गिरफ्तारी का आधार बताये हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में आपत्ति याचिका दाखिल की गयी है, जिसमें बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कानून के स्थापित सिद्धांतों के अनुसार हमें गिरफ्तारी का आधार नहीं बताया गया. यह भी नहीं बताया गया कि विनय चौबे को किस आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये विनय चौबे

अधिवक्ता देवेश अजमानी ने बताया कि विनय चौबे के अशोक नगर स्थित आवास पर मंगलवार सुबह एसीबी की टीम पहुंची, जहां से एसीबी विनय चौबे को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी. इसके बाद एसीबी मुख्यालय में विनय चौबे से पूछताछ की गयी और करीब 3 बजे मेडिकल टीम को बुलाया गया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और बाद में हिरासत में ले लिया गया. विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने दर्जनों ट्रेनें की रद्द, कई के बदले मार्ग

आईएएस पूजा सिंघल पति संग जाना चाहती है दूसरे देश, पासपोर्ट रिलीज के लिए याचिका दाखिल

JAC 8th Result: रांची के बच्चों का रिजल्ट शानदार, राज्यभर में मिला दूसरा स्थान, जानिए पहला कौन?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version