Liquor Scam: विनय चौबे अब दांत दर्द की समस्या से परेशान, खाने में हो रही परेशानी
LiquorScam: शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार वरिष्ठ आईएएस विनय चौबे को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है, लेकिन कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य गंभीर समस्याओं के साथ विनय चौबे दांत दर्द से परेशान हैं.
By Dipali Kumari | May 25, 2025 10:54 AM
Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार वरिष्ठ आईएएस विनय चौबे को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है, लेकिन कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के पेइंग वार्ड में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. अन्य गंभीर समस्याओं के साथ विनय चौबे दांत दर्द से परेशान हैं. अत्यधिक दर्द होने के कारण उन्हें खाने में परेशानी हो रही है. सूत्रों ने बताया कि दांत में फ्रैक्चर की वजह से दर्द हो रहा है.
कल डेंटल इंस्टीट्यूट में होगा इलाज
जानकारी के अनुसार जांच के लिए भेजे गये सैंपल की रिपोर्ट कल शनिवार को आ गयी है. इस रिपोर्ट के आधार पर पूर्व में डॉक्टरों द्वारा दी गयी दवा को जारी रखने की सलाह दी गयी है. विनय चौबे को कल सोमवार को रिम्स के डेंटल इंस्टीट्यूट में भेजा जायेगा.
मालूम हो विनय चौबे को 22 मई की शाम अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद रिम्स लाया गया था. जहां उनकी प्रारंभिक जांच सेंट्रल इमरजेंसी में की गयी थी. इसके बाद उन्हें डॉ ऋषि तुहिन गुड़िया की देखरेख में भर्ती किया गया. विनय चौबे ब्लड प्रेशर और किडनी की समस्या से पहले से पीड़ित हैं. और अब उन्हें दांत दर्द की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।