मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने ट्वीट कर कहा कि प्रवासी श्रमिकों के झारखंड वापसी के लिए पंजीकरण (Registration) की व्यवस्था की है. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने एक लिंक भी दिये हैं, जिसे क्लिक कर व फाॅर्म भर कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने ‘झारखंड प्रवासी डॉट इन’ पर क्लिक करने को कहा है, ताकि आपका (मजदूरों) रजिस्ट्रेशन हो सके. साथ ही सभी से इस विकट घड़ी में सभी से संयम बरतते हुए लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करने को कहा है.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
वैसे प्रवासी मजदूर, जो अभी झारखंड से बाहर हैं और अपने घर आना चाहते हैं, उन्हें झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध लिंक पर जाना होगा. अधिकारिक वेबसाइट ‘झारखंड प्रवासी डॉट इन’ पर जाकर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. सबसे पहले आपको इस लिंक को क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपको एक फाॅर्म दिखेगा. फॉर्म में आप झारखंड आना चाहते हैं या नहीं का ऑप्शन पूछा जायेगा. हां को क्लिक करें और फाॅर्म के अगले भाग को देखें. इस फॉर्म में आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी है, मसलन मोबाइल नंबर, यात्री का नाम, उम्र, लिंग, यात्रा की श्रेणी आदि. इसे भरकर आप अगले फॉर्म में जायें.
यहां आपको वर्तमान राज्य, जहां आप फंसे हैं, उसका जिक्र करना है. उसके बाद आप अपना वर्तमान पता भरें. साथ ही परिवार के सदस्यों का पूर्ण विवरण भी दें. इस तरह हर फॉर्म में आपसे जो जानकारी मांगी जा रही है, उसका सही जानकारी भर कर फॉर्म को सब्मिट कर दें. पूरी जानकारी देने और फॉर्म सब्मिट करने के कुछ देर बाद आपको बताया जायेगा कि आपका फॉर्म रजिस्ट्रेशन हो गया है. जल्द ही आपसे संपर्क कर आपको आपके गंतव्य तक पहुंचाने में सरकार मदद करेगी.
कर्नाटक में फंसे झारखंड के प्रवासियों के लिए सेवा सिंधु भी बना सहायक
कर्नाटक में फंसे झारखंड के प्रवासियों के लिए कर्नाटक सरकार ने एक वेब लिंक उपलब्ध करायी है. सेवा सिंधु डॉट कर्नाटक डॉट जीवोभी डॉट इन के माध्यम से झारखंड के प्रवासी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वे इस वेब लिंक पर जाकर अपने संबंध में जरूरी सूचनाओं को वेब लिंक पर खुलने वाले फॉर्म में भरें. इससे दोनों राज्यों की सरकारें आपसी समन्वय से कर्नाटक में फंसे प्रवासियों को झारखंड वापस लाने में उचित कदम उठा सकेगी.