Home Badi Khabar Lockdown Update In Jharkhand : झारखंड में 15 दिनों तक फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन, आपदा प्रबंधन की बैठक आज, इस बार सख्ती और भी बढ़ेगी

Lockdown Update In Jharkhand : झारखंड में 15 दिनों तक फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन, आपदा प्रबंधन की बैठक आज, इस बार सख्ती और भी बढ़ेगी

0
Lockdown Update In Jharkhand
: झारखंड में 15 दिनों तक फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन, आपदा प्रबंधन की बैठक आज, इस बार सख्ती और भी बढ़ेगी

Jharkhand lockdown extension in hindi, lockdown news Jharkhand रांची : 22 से 29 अप्रैल तक लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की मुख्यमंत्री बुधवार को समीक्षा करेंगे. आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में संक्रमण की स्थिति और इसे रोकने के उपायों पर चर्चा की जायेगी. सूत्रों ने बताया कि सारी स्थिति को देखते हुए सरकार एक सप्ताह से लेकर 15 दिनों तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ा सकती है. इस बार थोड़ी सख्ती भी की जायेगी.

ज्ञात हो कि 22 अप्रैल से आरंभ हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान संक्रमितों की संख्या लगातार 15 प्रतिशत से अधिक रही है. हालांकि इस दौरान स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. 21 अप्रैल को राज्यभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 35826 थी, जो 26 अप्रैल की शाम बढ़कर 49610 हो गयी. 22 से 26 अप्रैल कुल 30038 संक्रमित मिले.

Posted By : Sameer Oraon

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version