लोकसभा चुनाव 2024 से पहले झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में शुक्रवार (23 फरवरी 2024) को मुख्यालय स्तर पर सभी शहरी निकायों के प्रशासकों के साथ राजधानी रांची में एक बैठक होगी. बैठक में राज्य अंतर्गत सभी कोटि के शहरी निकायों के प्रशासकों को बुलाया गया है.
शहरी क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की होगी समीक्षा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देश पर आहूत इस बैठक में शहरी क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा होगी. साथ ही शहरों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर न केवल सभी शहरी निकायों के पदाधिकारियों से सुझाव लिए जाएंगे, बल्कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग के संबंधित दिशा-निर्देशों से भी सभी को अवगत भी कराया जाएगा.
अधिकारियों के सुझाव पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति बनेगी
बताया गया है कि शहरी निकायों के अधिकारियों के सुझाव के आधार पर आगे की रणनीति भी तय की जाएगी. उक्त बैठक में निकायों के प्रशासकों के साथ-साथ राज्य शहरी विकास अभिकरण तथा नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक भी मौजूद रहेंगे.
- झारखंड के शहरी क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की होगी समीक्षा
- शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिकारियों संग होगा मंथन
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मतदान प्रतिशत में है बड़ा गैप
उल्लेखनीय है कि प्रायः हर बार के आम चुनावों में ऐसा देखा गया है कि शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में कम रहता है. मतदान प्रतिशत के इस अंतराल को न्यूनतम करने की प्रभावी कवायद शुरू करने को लेकर ही उक्त बैठक बुलाई गई है.
Read Also : झारखंड : लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है, सभी 14 सीटों पर जीत सुनिश्चित करेगी टीम, बोले बाबूलाल मरांडी
Table of Contents
- शहरी क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की होगी समीक्षा
- अधिकारियों के सुझाव पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति बनेगी
संबंधित खबर
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह
- अधिकारियों के सुझाव पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति बनेगी