लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस रांची समेत इन चार सीटों पर आज कर सकती है प्रत्याशियों की घोषणा, आलाकमान के पास हैं इनके नाम

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस झारखंड की रांची, धनबाद, चतरा व गोड्डा सीटों पर सोमवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही हो चुकी है

By Guru Swarup Mishra | April 15, 2024 9:19 AM
an image

रांची: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने गठबंधन में मिली सात सीटों में से बाकी की चार सीटों पर भी नाम तय कर लिये हैं. रांची से सुबोधकांत सहाय, धनबाद से बेरमो विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह, चतरा से केएन त्रिपाठी और गोड्डा से प्रदीप यादव व दीपिका पांडेय सिंह का नाम आलाकमान को भेजा गया है. रविवार को स्क्रीनिंग कमेटी के संयोजक केपी राणा के साथ प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की बैठक हुई. इसमें चार सीटों पर प्रत्याशी के नाम पर चर्चा हुई. इसमें रांची, धनबाद और चतरा से एक-एक नाम भेजे गये. वहीं गोड्डा से प्रदीप यादव और दीपिका पांडेय सिंह का नाम भेजा गया है. विधायक श्री यादव के खिलाफ एक महिला के यौन उत्पीड़न मामले में अदालत में चल रही कानूनी प्रक्रिया को देखते हुए पार्टी ने यहां विकल्प पर विचार किया है. इसमें दीपिका पांडेय सिंह का नाम आगे बढ़ाया गया है. हालांकि स्क्रीनिंग कमेटी ने पूरा मामला केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया है.

खरगे दिल्ली से थे बाहर, आज हो सकती है घोषणा
दिल्ली में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेज दी गयी है. रविवार को श्री खरगे दिल्ली से बाहर थे. वह देर शाम कानपुर से दिल्ली लौटे. सोमवार को इन चार सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है.

ददई-फुरकान की राह में उम्र है रोड़ा, रांची में विकल्प नहीं
धनबाद में पूर्व सांसद ददई दुबे का नाम आगे चल रहा था. वहीं अल्पसंख्यक कोटा से गोड्डा में फुरकान अंसारी का भी नाम पैनल में था. लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने उम्र को देखते हुए इन नामों को स्वीकार नहीं किया. इधर, रांची में सुबोधकांत सहाय का विकल्प नहीं मिला.

ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024: खूंटी से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा व बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन मुंडा 23 अप्रैल को करेंगे नामांकन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version