Lok Sabha Election 2024 : झामुमो का दामन थाम सकते हैं ये क्रिकेटर, यहां से लड़ सकते हैं चुनाव
झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कुणाल हमारे संपर्क में हैं. पर हमारी पार्टी की सदस्यता के लिए जिला कमेटी की अनुशंसा मिलती है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2024 12:38 PM
विधायक रामदास सोरेन दिल्ली में लंबे समय तक इलाज कराने के बाद गुरुवार को घाटशिला पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिल कर हाल जाना. उन्होंने फूलडुंगरी में प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि क्रिकेटर सौरभ तिवारी भी झामुमो में आने को तैयार हैं. जमशेदपुर लोकसभा सीट से किसे टिकट दिया जायेगा, यह केंद्रीय कमेटी व जिला कमेटी तय करेगी. अगर बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी पार्टी में आते हैं, तो उनका स्वागत होगा. जमशेदपुर लोकसभा से चुनाव कौन लड़ेगा, यह अभी तय नहीं है. झामुमो में कोई शामिल होता है, तो उनका स्वागत है. इसका यह अर्थ नहीं है कि उसे जमशेदपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया जायेगा.
दिनभर उड़ती रही कुणाल षाड़ंगी के झामुमो में शामिल होने की अफवाह
राजधानी रांची में गुरुवार को दिनभर भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी के झामुमो में शामिल होने यानी की घर वापसी की अफवाह उड़ती रही. वह पूर्व मे झामुमो की ओर से बहरागोड़ा के विधायक रह चुके हैं. कहा जा रहा था कि वह झामुमो से जमशेदपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी होंगे. हालांकि कुणाल षांड़गी ने इसका खंडन किया है. उन्होंने कहा कि उनसे झामुमो के किसी नेता ने बात नहीं की है. वह भाजपा में ही हैं. दूसरी ओर सूत्रों ने बताया कि पार्टी द्वारा उन्हें शामिल कराने की तैयारी कर ली गयी थी. उनसे कई नेता संपर्क में थे. पर जमशेदपुर की स्थानीय जिला समिति के कार्यकर्ताओं ने विरोध भी किया. जिसके कारण पार्टी ने फिलहाल इसे टाल दिया गया.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कुणाल षाड़ंगी को लेकर किया बड़ा दावा
पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कुणाल हमारे संपर्क में हैं. पर हमारी पार्टी की सदस्यता के लिए जिला कमेटी की अनुशंसा मिलती है, तभी किसी को शामिल कराया जाता है. बताया गया कि झामुमो में शामिल होने के लिए पहले जिला कमेटी के पास ही आवेदन दिया जाता है. जिला कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद ही किसी कार्यकर्ता को पार्टी में शामिल किया जाता है. पर जिला कमेटी ने उनकी अनुशंसा नहीं की. जमशेदपुर जिला कमेटी के अध्यक्ष रामदास सोरेन ने इतना ही कहा कि किसी के पार्टी में शामिल होने पर कोई एतराज नहीं है. पर इसकी प्रक्रिया होती है. प्रक्रिया को पूरी कर वह पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।