Lok Sabha Election 2024: सीता सोरेन के JMM को अलविदा कह BJP का दामन थामने पर क्या बोल रहे झारखंड के नेता
Lok Sabha Election 2024: सीता सोरेन ने JMM को अलविदा कह दिया. इसके साथ ही उन्होंने नई दिल्ली में BJP का दामन थाम लिया. इस पर झारखंड के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.
By Guru Swarup Mishra | March 19, 2024 6:39 PM
Lok Sabha Election 2024: रांची-सीता सोरेन ने झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के बाद विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा देकर मंगलवार को नई दिल्ली में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) का दामन थाम लिया. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले झामुमो को बड़ा झटका लगा है. सोशल मीडिया में एक तरफ जहां बीजेपी नेता सीता सोरेन का पार्टी में स्वागत कर रहे हैं, वहीं झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा है कि पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है. इस बीच उन्होंने ऐसा निर्णय क्यों लिया, इसकी उन्हें अधिक जानकारी नहीं है.
हैरान हैं ये सुनकर झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि सीता सोरेन के इस्तीफे की खबर सुनकर हम सब हैरान हैं. हालांकि उन्हें इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है कि उन्होंने ऐसा निर्णय क्यों लिया? हमारी पार्टी (झारखंड मुक्ति मोर्चा) इस वक्त संकट के दौर से गुजर रही है. हर किसी को धैर्य रखना चाहिए. यह हमारी पार्टी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे फैसले जल्दबाजी वाले होते हैं.
#WATCH | On Sita Soren (former JMM MLA and sister-in-law of ex-Jharkhand CM Hemant Soren) joining BJP, JMM MP Mahua Maji says, "We are all shocked. We don't have much knowledge about this that why did she do this but the party is going through a crisis right now. So, I think… pic.twitter.com/Z29P7GB7X0
बीजेपी परिवार में आपका स्वागत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीता सोरेन भगवान राम की पार्टी में शामिल हुई हैं. इधर, रांची के सांसद संजय सेठ ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया दी है कि आपका बीजेपी परिवार में स्वागत है. भ्रष्टाचार, अत्याचार और व्याभिचार से मुक्त झारखंड के निर्माण में हम सब अग्रणी भूमिका निभाएंगे.
— Sanjay Seth (मोदी का परिवार) (@SethSanjayMP) March 19, 2024
गीता, सीता के बाद बसंत के आने का इंतजार विधायक भानु प्रताप शाही ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि पहले गीता भाभी और फिर सीता भाभी. बसंत ऋतु में बस बसंत के आने का इंतजार. बीजेपी के नेतृत्व में झारखंड झुकेगा नहीं बदलेगा.
उचित समय पर उचित निर्णय गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि सीता सोरेन उनके परम मित्र स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की धर्मपत्नी हैं. उन्होंने उचित समय पर उचित निर्णय लिया है. सीता भाभी को बधाई.
सीता सोरेन जी मेरे परम मित्र स्वर्गीय दुर्गा सोरेन जी की धर्म पत्नी हैं ।उन्होंने उचित समय पर उचित निर्णय लिया । हेमंत सोरेन जी ने भ्रष्टाचारी सरकार दी,कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं । दुर्गा सोरेन जी का संघर्ष हेमंत ख़त्म करना चाहते हैं ।अगला नम्बर आंदोलन कारी… pic.twitter.com/UC2bA5S6lD
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) March 19, 2024
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।