लोकसभा चुनाव 2024: JMM ने राजमहल से विजय हांसदा व सिंहभूम से जोबा मांझी को दिया टिकट
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मंगलवार को दो लोकसभा सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा की. राजमहल से विजय हांसदा व सिंहभूम से जोबा मांझी को टिकट दिया गया है.
By Guru Swarup Mishra | April 9, 2024 9:26 PM
Lok Sabha Election 2024: रांची-लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झामुमो ने दो लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची मंगलवार को जारी की. राजमहल से जहां विजय हांसदा को टिकट दिया गया है, वहीं सिंहभूम से जोबा मांझी को प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले भी झामुमो ने दो लोकसभा सीटों दुमका व गिरिडीह पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. दुमका से नलिन सोरेन और गिरिडीह लोकसभा सीट से मथुरा प्रसाद महतो को उम्मीदवार बनाया गया है. इस तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अब तक चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. झारखंड में इंडिया गठबंधन के तहत कुल 14 लोकसभा सीटों पर झामुमो, कांग्रेस, राजद व भाकपा माले द्वारा चुनाव लड़ा जा रहा है.
झामुमो की दूसरी सूची जारी झामुमो केंद्रीय समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन के निदेशानुसार लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा दूसरी सूची मंगलवार को जारी की गयी. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित राजमहल लोकसभा सीट से झामुमो ने विजय हांसदा को फिर मौका दिया है. अभी वे उस सीट से लोकसभा सांसद हैं. पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सिंहभूम सीट से झामुमो ने जोबा मांझी को अपना प्रत्याशी बनाया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के हस्ताक्षर से दोनों प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी है.
दुमका से नलिन सोरेन व गिरिडीह से मथुरा प्रसाद महतो प्रत्याशी इससे पहले झामुमो ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इसमें दो लोकससभा सीटों (दुमका व गिरिडीह) से प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी थी. दुमका से झामुमो ने जहां नलिन सोरेन को प्रत्याशी बनाया है, वहीं गिरिडीह लोकसभा सीट से मथुरा प्रसाद महतो को उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस तीन सीटों पर कर चुकी है प्रत्याशियों की घोषणा इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों में कांग्रेस ने पहले ही तीन लोकसभा सीटों लोहरदगा, खूंटी व हजारीबाग से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. लोहरदगा से जहां सुखदेव भगत को उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं खूंटी से कालीचरण मुंडा को प्रत्याशी बनाया गया है. हजारीबाग से जेपी पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. भाकपा माले ने कोडरमा से विनोद कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।