‘अब पति दुर्गा सोरेन का सपना होगा पूरा’ रांची में बोलीं दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन, झामुमो पर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने रांची में झामुमो पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके पति दुर्गा सोरेन का सपना अब पूरा होगा.

By Guru Swarup Mishra | March 28, 2024 5:24 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: रांची-बीजेपी का दामन थामने के बाद सीता सोरेन दुमका लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित की गयी हैं. गुरुवार को वे रांची पहुंचीं और बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने खुलकर झामुमो का विरोध किया और पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई. सीता सोरेन कहती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशाल परिवार से जुड़कर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. यहां का माहौल काफी अच्छा है. इससे पहले उन्होंने 14 वर्ष झामुमो को दिया, लेकिन दुर्गा सोरेन के झारखंड के सपनों को पूरा नहीं कर सकी. अब वे अपने पति दुर्गा सोरेन का सपना पूरा कर सकेंगी. सीता सोरेन ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेकर वे दुमका में प्रचार अभियान शुरू करेंगी.

पति दुर्गा सोरेन के जाने के बाद किसी ने नहीं किया सहयोग
सीता सोरेन ने कहा कि पति दुर्गा सोरेन के जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा और परिवार ने उनका कोई सहयोग नहीं किया. मेरे लिए बीजेपी में शामिल होने का निर्णय बहुत बड़ा है, लेकिन मैं अपने सम्मान की खातिर जेएमएम से अलग हुईं. वह कहती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का नाम पूरे विश्व में फैलाया है. मुझे विश्वास है कि झारखंड में भी पीएम मोदी विकसित झारखंड बनाएंगे.

दुर्गा सोरेन के वक्त सिद्धांतों पर चलती थी पार्टी
सीता सोरेन ने अपना दु:ख बताते हुए कहा कि जामा मोड़ पर दुर्गा सोरेन की प्रतिमा लगाने के लिए मैं संघर्ष करती रही, लेकिन झामुमो ने कोई निर्णय नहीं लिया. जिस दिन कल्पना सोरेन ने गिरिडीह से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की, उस दिन भी उन्होंने शहीद दुर्गा सोरेन का नाम तक नहीं लिया. यह अपमान है. पार्टी पर आरोप लगाते हुए वह कहती हैं कि दुर्गा सोरेन जब पार्टी में थे, तो पार्टी सिद्धांतों पर चलती थी, लेकिन आज पार्टी में बिचौलियों की संख्या बढ़ गई है. ऐसे में झारखंड का विकास कैसे होगा?

लोकसभा चुनाव 2024: BJP की पांचवीं लिस्ट में चतरा से कालीचरण सिंह, धनबाद से ढुलू महतो व दुमका से सीता सोरेन को टिकट

अब दुर्गा सोरेन का सपना होगा पूरा
सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड खुद अंधेरे में है. ऐसे में इस अंधेरे से निकलने के लिए ही मैं बीजेपी का दामन थामा है. मुझे उम्मीद है कि दुर्गा सोरेन का सपना अब पूरा होगा. वह कहती हैं कि जेएमएम सिर्फ दुर्गा सोरेन की तस्वीर का दिखावा कर रही है. मेरे पति की मौत की जांच होनी चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version