झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं व नेताओं को झोंक दिया है. जमीन स्तर पर संगठन को धारदार बनाया जा रहा है. इधर, पार्टी की ओर से केंद्रीय नेताओं को उतारने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने खाका तैयार कर लिया गया है. इसके तहत राज्य की सभी लोकसभा सीटों के लिए अलग-अलग केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद, पार्टी के राष्ट्रीय मंत्रियों का प्रवास होगा. इसको लेकर प्रदेश नेतृत्व की ओर से पार्टी के केंद्रीय मंत्रियों के प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित करने की तैयारी चल रही है. जनवरी से ही केंद्रीय नेताओं के प्रवास का कार्यक्रम शुरू होगा. यह अभियान एक माह तक चलेगा. केंद्रीय नेता लोकसभा प्रवास के दौरान लोगों से फीड बैक लेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढ़े नौ वर्षों के कार्यकाल में किये गये जनकल्याणकारी कार्यों को लेकर जनता के बीच जायेंगे. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने देशभर की लोकसभा सीटों को अलग-अलग वर्गों में बांटा है.
संबंधित खबर
और खबरें