लोकसभा चुनाव 2024 के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने 3 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कालीचरण मुंडा खूंटी लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. सुखदेव भगत लोहरदगा से और जेपी पटेल हजारीबाग संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गए हैं. दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई.
हजारीबाग से चुनाव लड़ेंगे जयप्रकाश भाई पटेल
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 4 राज्यों के 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया, जिसमें झारखंड के तीन उम्मीदवार शामिल हैं. भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए जयप्रकाश भाई पटेल को हजारीबाग से मैदान में उतारा गया है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित लोहरदगा सीट पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत को मौका दिया गया है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित खूंटी सीट से कालीचरण मुंडा को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए ये लोग
सहयोगी दलों से बातचीत और सीटों के बंटवारे के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर नई दिल्ली में आयोजित कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए. बैठक खत्म हने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए गुलाम अहमद मीर ने पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से अपील की कि वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होकर काम करें.
झारखंड के नेता, कार्यकर्ता और जनता से जीए मीर की अपील
झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में हमने झारखंड की कई सीटों पर विस्तार से चर्चा की. पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं और झारखंड की जनता से मेरी अपील है कि अगर आप भी केंद्र की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं, तो आईए, हमारा समर्थन कीजिए. हमारे पक्ष में वोट कीजिए.
#WATCH | After the party's CEC meeting in Delhi, Congress in-charge for Jharkhand, Ghulam Ahmad Mir says, "We had detailed discussions on many seats of Jharkhand…Our appeal to our workers, leaders and the people who support us is that if you also want to overthrow this… pic.twitter.com/2GPbqHDyRn
— ANI (@ANI) March 27, 2024
सीईसी की बैठक में सोनिया और मल्लिकार्जुन भी हुए शामिल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में हुई कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (केंद्रीय चुनाव समिति) की बैठक में संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी मौजूद थीं. उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर शामिल हुए.
रांची, खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग सीट पर हुई गहन चर्चा
झारखंड कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी इस बैठक में शामिल हुए. सूत्रों ने बताया कि सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक में झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के बारे में चर्चा हुई. ये चार सीटें रांची, खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग हैं. रांची को छोड़कर बाकी 3 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है.
इन नेताओं को मिला टिकट
रांची से सुबोधकांत सहाय को टिकट मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही थी, लेकिन उनके नाम का ऐलान नहीं हुआ. खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा लोकसभा सीट से सुखदेव भगत और हजारीबाग संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए जेपी पटेल को हजारीबाग लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है.
Also Read :
झारखंड में झामुमो के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार
ज्ञात हो कि झारखंड में झामुमो के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार चल रही है. इस महागठबंधन में झामुमो के अलावा कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल शामिल हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. में वामदल भी शामिल हैं. समझौते के तहत कांग्रेस को 7 सीटें मिलीं हैं, जबकि झामुमो के हिस्से में 5 और राजद एवं वामदलों के हिस्से में एक-एक सीट आई है.
Table of Contents
- हजारीबाग से चुनाव लड़ेंगे जयप्रकाश भाई पटेल
- केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए ये लोग
- झारखंड के नेता, कार्यकर्ता और जनता से जीए मीर की अपील
- सीईसी की बैठक में सोनिया और मल्लिकार्जुन भी हुए शामिल
- रांची, खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग सीट पर हुई गहन चर्चा
- इन नेताओं को मिला टिकट
- झारखंड में झामुमो के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह