Ranchi News : आधार के काम के लिए सुबह से केंद्रों में लग रही लंबी लाइन
लोगों को धूप में घंटों करना पड़ रहा इंतजार
By SUNIL PRASAD | March 29, 2025 7:18 PM
रांची. आधार का काम कराने के लिए आधार सेवा केंद्रों में सुबह से लंबी लाइन लग रही है. यही हाल बैंकों और रेलवे स्टेशन स्थित आधार सेवा केंद्र का भी है. कांटाटोली स्थित इस्टेट प्लाजा और रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल में केंद्र के बाहर लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है. शाम तक यही हाल रह रहा है. इन केंद्रों में रांची के अलावा लातेहार, पलामू, गुमला सहित पश्चिम बंगाल से भी लोग पहुंच रहे हैं.
दो-तीन दिन बाद का मिल रहा ऑनलाइन नंबर
भीड़ की वजह से रांची के इन केंद्रों में ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के लिए नंबर भी दो से तीन दिनों के बाद का मिल रहा है. शनिवार को बुकिंग करने पर मंगलवार का नंबर मिल रहा है. कोई आधार अपडेट, कोई बच्चों का नया आधार कार्ड तो कोई बायोमीट्रिक अपडेट कराने के लिए पहुंच रहा है.
तीखी धूप होने के कारण लोग हो रहे परेशान
आधार के काम के लिए पहुंचे लोग शनिवार को भी काफी परेशान दिखे. उन्हें केंद्र के बाहर धूप में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. खास कर लोगों के साथ आये बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।