Video: रांची में दिनदहाड़े 1.67 लाख की लूट, वारदात CCTV में कैद

Loot In Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में आज फिर अपराधियों का दुस्साहस दिखा. कांके रोड में हथियार के बल पर दो अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दुकान में घुस कर 1.67 लाख रुपए लूट लिए और चलते बने. लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सूचना मिलते ही गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली.

By Guru Swarup Mishra | April 15, 2025 8:01 PM
an image

Loot In Ranchi: रांची, अजय दयाल-झारखंड की राजधानी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े अपराधियों ने एक दुकान (फ्लावर डेकोरेशन) में लूट की वारदात को अंजाम दिया. कांके रोड स्थित फ्रेश पेटल नाम की दुकान में 1.67 लाख रुपए अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिए. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सूचना मिलते ही गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

हथियार लेकर ही दुकान में घुसे अपराधी

रांची के कांके रोड स्थित फ्लावर डेकोरेशन की दुकान में दो अपराधी बेखौफ हाथ में हथियार लेकर घुसे और हथियार के बल पर दुकानदार से पैसे लूट लिए. इसके बाद वे आराम से चलते बने. लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

ये भी पढ़ें: JMM Central Convention: हेमंत सोरेन के हाथों में JMM की कमान, कहा-अभी तय करनी है लंबी यात्रा

10 मिनट में लूट लिए रुपए

दुकान मालिक राकेश ने बताया कि अचानक दो अपराधी हथियार लेकर दुकान में घुस आए और उनके साथ मारपीट करते हुए 1.67 लाख रुपए लूट लिए. दोनों अपराधी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे. हथियार तानते हुए अपराधी दुकान में घुसे और पैसे मांगने लगे. करीब दस मिनट तक अपराधी दुकान में मौजूद रहे और जाने वक्त दुकान का शटर बंद कर चलते बने.

ये भी पढ़ें: JMM Central Convention: शिबू सोरेन JMM के संस्थापक संरक्षक, हेमंत सोरेन बनाए गए केंद्रीय अध्यक्ष

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस


लूट की सूचना मिलते ही गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज खंगाला और अपराधियों की तलाश तेज कर दी है. उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: रांची में झमाझम बारिश, अगले छह दिनों तक झारखंड में बारिश के आसार, वज्रपात की चेतावनी

ये भी पढ़ें: Success Story: BBA, MBA जैसी बड़ी डिग्री नहीं, फिर भी लाखों कमा रही हैं झारखंड की ये महिलाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version