रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
Loot In Ranchi: रांची में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े आशीर्वाद आटा के मैनेजर से 13 लाख रुपए लूट लिए. भाग रहे अपराधियों को पकड़ने के दौरान होटल मैनेजर को अपराधियों ने गोली मार दी. उनकी हालत गंभीर है.
By Guru Swarup Mishra | December 30, 2024 10:37 PM
Loot In Ranchi: रांची-पंडरा के ओटीसी ग्राउंड के समीप सोमवार की दोपहर 12:30 बजे आशीर्वाद आटा (आईटीसी कंपनी का फ्रेंचाइजी) के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से बाइक पर आए तीन अपराधियों में से दो ने 13 लाख रुपये लूट लिए. रुपये लूट कर भागने के दौरान लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार भी अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इससे एक गोली लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार के पेट में लगी, जबकि दूसरी गोली बांह में लगी है. उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी स्थिति खतरे में है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्कामोड़ की ओर फरार हो गए. पुलिस जांच में जुटी है.
वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी
राजधानी रांची में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, पंडरा ओपी प्रभारी मनीष कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी हासिल की. सूचना मिलते ही आशीर्वाद आटा (आईटीसी कंपनी का फ्रेंचाइजी) के मालिक नीरज कुमार गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे.
लूट पर क्या बोले मालिक?
आशीर्वाद आटा के मालिक नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार और रविवार को छोड़कर हर दिन कभी पांच, तो कभी दस, तो कभी 25 लाख रुपए जमा कराने के लिए मैनेजर आते हैं. उसी क्रम में आज सोमवार को 13 लाख रुपए जमा कराने के लिए मैनेजर एक कार से आए थे. इसी दौरान लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि पंडरा बाजार समिति के पास ही आशीर्वाद आटा का गोदाम है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।