– कोरोना काल में शुरू की गयी थी यह सेवा, देश भर के 57 प्रमुख मंदिर सूचीबद्ध हैं- किसी भी डाक घर से चुनिंदा मंदिर के लिए इएमओ के जरिये करा सकते हैं बुकिंग
भारतीय डाक विभाग की ‘प्रसादम् सेवा’ देश भर में संचालित है. वहीं, देश भर के 57 प्रमुख धार्मिक स्थलों को इस सेवा के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इसमें झारखंड से देवघर का बैद्यानाथ धाम और रजरप्पा का छिन्नमस्तिका मंदिर शामिल हैं. इसके अलावा तिरुमाला मंदिर केरल, हनुमानगढ़ी अयोध्या, काशी विश्वनाथ, सहित कई प्रमुख मंदिर भी इस सेवा में सूचीबद्ध हैं. बता दें कि डाक विभाग ने जून 2021 में देवघर से ‘प्रसादम् सेवा’ की शुरुआत की थी. 26 जून 2021 को पहला प्रसादम् देवघर प्रधान डाकघर से बुक किया गया था. देवघर प्रसादम् के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य राज्यों से भी ऑर्डर आते हैंं. ऑर्डर आने के तीन-चार दिनों के भीतर संबंधित व्यक्ति के घर तक प्रसादम् डिलिवर कर दिया जाता है. डाक विभाग को उम्मीद है कि इस बार सावन में और अधिक ऑर्डर मिल सकते हैं.
251 से लेकर 501 का प्रसादम् बुक कर सकते हैं लोग
रक्षा बंधन लिफाफा भी मिल रहा डाकघर में
डाक विभाग ने रक्षा बंधन को लेकर भी तैयार कर रखी है. डाकघर में राखी के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा उपलब्ध है. रक्षा बंधन की डिलिवरी तय समय पर हो, इसके लिए हर डाक घर में अलग से ‘राखी डेस्क’ बनाया गया. राखी लिफाफा भी प्लास्टिक कोटेड है, जिससे राखी खराब नहीं होगी. यह डाकघरों में 10 रुपये में उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह