प्रभु यीशु जी उठे

खलारी कैथोलिक चर्च में शनिवार को मसीही विश्वासियों ने पास्का जागरण का पर्व हर्षोल्लास मनाया.

By DINESH PANDEY | April 19, 2025 8:16 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी. खलारी कैथोलिक चर्च में शनिवार को मसीही विश्वासियों ने पास्का जागरण का पर्व हर्षोल्लास मनाया. मान्यता के अनुसार आज के दिन ही प्रभु यीशु सूली पर चढ़ने के बाद फिर से जी उठे थे. इसी खुशी में मसीही विश्वासी पास्का जागरण का पर्व मनाते हैं. कार्यक्रम में देर रात चर्च परिसर में कैंडल के आग से आशीष की गयी. तत्पश्चात उसी आग से एक बड़ा-सा कैंडल जलाया गया. जिसे लोग पास्का मोमबत्ती कहते हैं. उसी कैंडल से उपस्थित सभी लोगों ने बारी-बारी से कैंडल जलाकर एक जुलूस निकाला. जुलूस में प्रभु यीशु का जयकारा लगाते हुए लोग चर्च के अंदर गये. फादर आर्थर, फादर हेलारियुस तिग्गा व फादर ऑस्कर टोप्पो ने ज्योति गुणगान गाया. लोगों को बाइबल का पाठ पढ़ाया गया. फादर ने प्रभु यीशु के पूर्व जन्म के बारे में बताया. कहा कि जिस प्रकार प्रभु यीशु मृत्यु कॉम से जी उठे, उसी प्रकार हम मानव जाति भी दुनिया के अंत में पूरे शरीर के साथ पुनर्जीवित होंगे. इसलिए सभी लोग दुनिया के अंतिम दिन तक अच्छा काम करें. कहा कि यह पर्व प्रेम, दया, दीनता, नम्रता का संदेश देता है. प्रभु यीशु ने दूसरों के लिए प्रेम करने व जीने की शिक्षा दी है. इस अवसर पर फादर खलारी चर्च में सिस्टर निर्मला सामुएल, सिस्टर दिव्या, सिस्टर नेली, सिस्टर ओलिश, सुषमा कच्छप, नेली तिर्की, नेहा तिग्गा, प्रिया खलखो, उजाला लकड़ा, जोयसी कुजूर, संगीता टोप्पो, नरेश करमाली, अमित तिर्की, प्रदीप कुजूर, रोबिन एक्का, चार्ल्स पेंटोनी, प्रकाश टोप्पो, अनुराग टोप्पो, आदित्य कुजूर, समीर मिंज, सुनील तिर्की, विनोद टोप्पो, पॉल खलखो, रूमीला रुंडा, इनोसेंट कुजूर, प्रकाश कुजूर, ज्ञान कुजूर, सी कुजूर, पारस खलखो, गाजो रुंडा, जेवियर तिग्गा, पीटर तिग्गा, रोहित मैथ्यू, दीपक टोप्पो, विनीता टोप्पो, तेरेसा कुजूर, तेरेसा तिग्गा सहित कई मसीही विश्वासी उपस्थित थे.

मसीही विश्वासियों ने शनिवार को मनाया पास्का पर्व

19 खलारी 04, पास्का जागरण में पहुंचे मसीही विश्वासी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version