अप्रैल में लव कुमार और गुल बहार के यहां पड़े थे छापे
डीजीसीआई की टीम ने 5 अप्रैल को लव कुमार अग्रवाल के घर पर छापेमारी की थी, जबकि 25 अप्रैल को गुल बहार मल्लिक के घर पर रेड मारी थी. उस वक्त लव कुमार और गुल बहार दोनों अपने-अपने घर पर नहीं मिले थे. बाद में दोनों को नोटिस भेजा गया और पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया. डीजीसीआई की नोटिस पर बयान देने के लिए लव कुमार अग्रवाल मंगलवार 24 जून 2025 को कार्यालय में पहुंचा.
इस तरह हासिल किया लव कुमार अग्रवाल का मोबाइल
सेंट्रल एक्साइज की टीम ने उससे पूछताछ शुरू की. उससे उसका फोन मांगा गया, तो उसने कहा कि उसके पास मोबाइल फोन नहीं है. वह फोन नहीं रखता. एक अधिकारी को बाहर भेजा गया. कहा गया कि लव कुमार की गाड़ी से मोबाइल लेकर आये. अधिकारी ने ड्राइवर से कहा कि गाड़ी के मालिक मोबाइल मांग रहे हैं. ड्राइवर ने उन्हें लव कुमार अग्रवाल का मोबाइल फोन दे दिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस तरह डीजीसीआई की गिरफ्त में आया गुल बहार मल्लिक
अधिकारियों ने जब उससे उसका नाम पूछा, तो उसने अपना नाम गुल बहार मल्लिक बताया. अधिकारियों ने तत्काल उसे धर दबोचा. इस दौरान अधिकारियों ने इनके पास से 4 मोबाइल फोन बरामद किये. लव कुमार अग्रवाल और गुल बहार मल्लिक दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्क्रैप की हेराफेरी मामले में गुल बहार मल्लिक पहले भी जेल जा चुका है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड से गुजर रहा बंगाल की खाड़ी में बना ट्रफ, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम
भाजपा पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- सबसे बड़े भ्रष्टाचारी मधु कोड़ा की तस्वीर लगाकर प्रदर्शन कर रही पार्टी
Ranchi Weather: अब तक मानसून मेहरबान, रांची कल कैसा रहेगा मौसम