250 करोड़ के स्क्रैप घोटाला में लव अग्रवाल और गुल बहार मल्लिक रांची से गिरफ्तार

Love Agrawal Arrest in Ranchi: डीजीसीआई की टीम ने 5 अप्रैल को लव कुमार अग्रवाल के घर पर छापेमारी की थी, जबकि 25 अप्रैल को गुल बहार मल्लिक के घर पर रेड मारी थी. उस वक्त लव कुमार और गुल बहार दोनों अपने-अपने घर पर नहीं मिले थे. बाद में दोनों को नोटिस भेजा गया और पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया. डीजीसीआई की नोटिस पर बयान देने के लिए लव कुमार अग्रवाल मंगलवार 24 जून 2025 को कार्यालय में पहुंचा.

By Mithilesh Jha | June 24, 2025 8:17 PM
feature

Love Agrawal And Gul Bahar Mallik Arrest in Ranchi| जमशेदपुर, संजीव कुमार भारद्वाज: सेंट्रल एक्साइज की टीम ने 250 करोड़ रुपए के स्क्रैप घोटाला मामले में रांची से लव अग्रवाल और गुल बहार मल्लिक को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. गुल बहार मल्लिक रांची के रिंग रोड के पास एक बस्ती का रहने वाला है, जबकि लव अग्रवाल लालपुर में रहता है. वह एमेरॉन बैट्री (Amaron Battery) का डिस्ट्रीब्यूटर भी है. पूरा घोटाला 250 करोड़ रुपए का बताया जाता है, जिसमें से 50 करोड़ रुपए का दोनों गबन कर चुके हैं.

अप्रैल में लव कुमार और गुल बहार के यहां पड़े थे छापे

डीजीसीआई की टीम ने 5 अप्रैल को लव कुमार अग्रवाल के घर पर छापेमारी की थी, जबकि 25 अप्रैल को गुल बहार मल्लिक के घर पर रेड मारी थी. उस वक्त लव कुमार और गुल बहार दोनों अपने-अपने घर पर नहीं मिले थे. बाद में दोनों को नोटिस भेजा गया और पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया. डीजीसीआई की नोटिस पर बयान देने के लिए लव कुमार अग्रवाल मंगलवार 24 जून 2025 को कार्यालय में पहुंचा.

इस तरह हासिल किया लव कुमार अग्रवाल का मोबाइल

सेंट्रल एक्साइज की टीम ने उससे पूछताछ शुरू की. उससे उसका फोन मांगा गया, तो उसने कहा कि उसके पास मोबाइल फोन नहीं है. वह फोन नहीं रखता. एक अधिकारी को बाहर भेजा गया. कहा गया कि लव कुमार की गाड़ी से मोबाइल लेकर आये. अधिकारी ने ड्राइवर से कहा कि गाड़ी के मालिक मोबाइल मांग रहे हैं. ड्राइवर ने उन्हें लव कुमार अग्रवाल का मोबाइल फोन दे दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस तरह डीजीसीआई की गिरफ्त में आया गुल बहार मल्लिक

अधिकारियों ने जब उससे उसका नाम पूछा, तो उसने अपना नाम गुल बहार मल्लिक बताया. अधिकारियों ने तत्काल उसे धर दबोचा. इस दौरान अधिकारियों ने इनके पास से 4 मोबाइल फोन बरामद किये. लव कुमार अग्रवाल और गुल बहार मल्लिक दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्क्रैप की हेराफेरी मामले में गुल बहार मल्लिक पहले भी जेल जा चुका है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड से गुजर रहा बंगाल की खाड़ी में बना ट्रफ, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

भाजपा पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- सबसे बड़े भ्रष्टाचारी मधु कोड़ा की तस्वीर लगाकर प्रदर्शन कर रही पार्टी

Ranchi Weather: अब तक मानसून मेहरबान, रांची कल कैसा रहेगा मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version