Rain in Ranchi: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय, रांची के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश
Rain in Ranchi: झारखंड में बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय होने का असर दिख रहा है. राजधानी रांची के कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आसमान में बादल छाये हैं. बार-बार हो रही बारिश से लोग परेशान दिख रहे हैं.
By Rupali Das | July 1, 2025 8:23 AM
Rain in Ranchi: राजधानी रांची में मंगलवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आसमान में बादल छाये हैं. इसका कारण बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय होना बताया जा रहा है. लेकिन इससे आम जनता परेशान है. रांची सहित कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही वर्षा से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आज पांच जिलों- गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा और गुमला में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
28 डिग्री तक रहेगा तापमान
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रांची में 1 जुलाई 2025 को बादल छाये रहेंगे. इस दौरान दो या इससे अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे तक की बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. मंगलवार को रांची का उच्चतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने का अनुमान है.
मौसम केंद्र रांची के पूर्वानुमान पदाधिकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) सक्रिय बना हुआ है. समुद्र में एक चक्रवातीय परिसंचरण मौजूद है. 2 दिन में यह ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड की ओर बढ़ेगा. इसका असर झारखंड के मौसम पर भी देखने को मिलेगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।