Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का झारखंड में असर, रांची समेत इन जिलों में भारी बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर झारखंड के कई इलाकों में भी हो सकता है. आज, 13 सितंबर से 15 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश अनुमान है.

By Jaya Bharti | September 13, 2023 10:42 AM
feature

Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून फिर सक्रिय होगा. मौसम केंद्र ने इसका अनुमान लगाया है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर झारखंड के कई इलाकों में भी हो सकता है. 13 सितंबर से बारिश में बढ़ोतरी होगी. कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 14 से 16 सितंबर तक राज्य के करीब-करीब सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 13 सितंबर को दक्षिणी, मध्य भागों और उससे जुड़े इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर चेतावनी भी जारी की गयी है. 14 सितंबर को राज्य के दक्षिण-पश्चिमी के साथ-साथ मध्य इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 15 सितंबर को भी राज्य के पश्चिमी के साथ-साथ मध्य इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

15 सितंबर तक इन जिलों में होगी भारी बारिश

  • 13 को बोकारो, रांची, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

  • 14 सितंबर को भी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, लोहरदगा, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश हो सकती है.

  • 15 को संताल और कोल्हान के दो जिलों को छोड़ पूरे राज्य में भारी बारिश का अनुमान है.

  • मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक इन इलाकों में गर्जन और वज्रपात की भी आशंका जताई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

  • मौमस केंद्र ने 15 सितंबर के बाद राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है.

तीन-चार दिनों तक बदला रहेगा मौसम

मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के मुताबिक मॉनसून का टर्फ जैसलमेर और रांची होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रहा है. इसके अतिरिक्त बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोन भी बन रहा है. इससे लो प्रेशर बन रहा है. यह सिस्टम दक्षिणी ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के पास है. इस कारण उधर ही ज्यादा असर दिखेगा. उसका कुछ असर झारखंड में रहेगा. इससे तीन-चार दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा.

Also Read: राज्य में लगातार दूसरे साल सुखाड़ की स्थिति, झारखंड सरकार ने केंद्र को दी जानकारी, मिला ये जवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version