7 अप्रैल को पेट्रोलियम मंत्री ने रसोई में लगा दी ‘आग’, 50 रुपए महंगा हुआ गैस, आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें
LPG Cylinder Price Hike: 7 अप्रैल को पेट्रोलियम मंत्री ने महिलाओं को तगड़ा झटका दिया. रसोई में ‘आग’ ही लगा दी. एक झटके में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ा दी. 10 करोड़ से अधिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभुकों को भी नहीं बख्शा. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया.
By Mithilesh Jha | April 7, 2025 5:56 PM
LPG Cylinder Price Hike : पेट्रोलियम मंत्रालय ने घरेलू रसोई गैस की कीमत बढ़ा दी है. 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 7 अप्रैल (सोमवार) से 50 रुपए महंगा हो गया. बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू कर दी गयी है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अप्रैल के दूसरे सप्ताह के पहले दिन सोमवार 7 अप्रैल 2025 को राजधानी नयी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी. इसके साथ ही झारखंड समेत पूरे देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ गयीं. इस फैसले से उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभुक भी प्रभावित होंगे. उनको भी एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतें देनी होंगी. हालांकि, उनके खाते में पहले की तरह 300 रुपए की सब्सिडी आती रहेगी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की सब्सिडी में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है. अब तक झारखंड की राजधानी रांची में एलपीजी सिलेंडर 860.50 रुपए में मिल रहे थे. अब इसकी कीमत बढ़कर 910.50 रुपए हो जायेगी. हरदीप सिंह पुरी की इस घोषणा का असर झारखंड समेत देश के 19 करोड़ से अधिक एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ता पर होगा. अब आज ही जान लीजिए कि 8 अप्रैल 2025 को आपको 14. किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।