LPG Cylinder Price Today 11 April 2025 : 11 अप्रैल 2025 को आपके शहर में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत कितनी है. 11 अप्रैल को झारखंड में सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर कहां मिलेगा. सबसे महंगा सिलेंडर आज कहां मिलेगा. अगर आपको भी यह जानना है, तो यह रिपोर्ट आपके काम की है. आपको इन सभी सवालों के जवाब हम यहां देने जा रहे हैं. आज यानी 11 अप्रैल 2025 को झारखंड की राजधानी रांची में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 910.50 रुपए है. अगर आप इसी सिलेंडर की डिलीवरी राजधानी से सटे रामगढ़ या हजारीबाग और कोडरमा में लेते हैं, तो आपको इसके लिए 912 रुपए चुकाने होंगे. झारखंड में एलपीजी सिलेंडर की यह सबसे अधिक कीमत है. यानी इन तीन जिलों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत सबसे ज्यादा है. सबसे सस्ता सिलेंडर आपको जमशेदपुर में मिलेगा. जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिले में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 892.50 रुपए है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Indian Oil Corporation of India Ltd) ने यह जानकारी दी है. पश्चिमी सिंहभूम में एलपीजी सिलेंडर आपको 902 रुपए में मिलेगा. यही सिलेंडर अगर आप चतरा में लेंगे, तो इसके लिए आपको 909.50 रुपए देने होंगे. धनबाद, देवघर, गढ़वा, पलामू और गोड्डा समेत 17 जिलों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 910.50 रुपए है. झारखंड के किस जिले में एलपीजी सिलेंडर का क्या भाव है, एक-एक जिले का रेट यहां चेक करें.
संबंधित खबर
और खबरें