Ranchi News : मदार जंक्शन-रांची समर स्पेशल ट्रेन चलेगी

मदार जंक्शन-रांची स्पेशल छह अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को मदार जंक्शन से चलेगी

By SUNIL PRASAD | April 4, 2025 12:37 AM
an image

रांची. रेलवे ने ट्रेन संख्या 09619/09620 मदार जंक्शन-रांची-मदार जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 09619 मदार जंक्शन-रांची स्पेशल ट्रेन छह अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को मदार जंक्शन से चलेगी. इस ट्रेन का मदार जंक्शन प्रस्थान रविवार दोपहर 1:50 बजे, जयपुर प्रस्थान दोपहर 3:50 बजे, सवाई माधोपुर जंक्शन प्रस्थान शाम 6:40 बजे, सोगरिया प्रस्थान रात 8:05 बजे, गुना जंक्शन प्रस्थान रात 11:35 बजे, सागर प्रस्थान रात 2:50 बजे, कटनी मूडवारा प्रस्थान सुबह 6:20 बजे, चोपन प्रस्थान दोपहर 2:00 बजे, डालटनगंज प्रस्थान शाम 5:37 बजे, लोहरदगा प्रस्थान रात 8:12 बजे एवं रांची आगमन सोमवार को रात 9:25 बजे होगा. वहीं ट्रेन संख्या 09620 रांची-मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को रांची चलेगी. इस ट्रेन का रांची प्रस्थान सोमवार की रात 11:55 बजे, लोहरदगा प्रस्थान रात 12:55 बजे, डालटनगंज प्रस्थान सुबह 3:42 बजे, चोपन प्रस्थान सुबह 7:00 बजे, कटनी मूडवारा प्रस्थान दोपहर 2:40 बजे, सागर प्रस्थान शाम 5:35 बजे, गुना जंक्शन प्रस्थान रात 10:10 बजे, सोगरिया प्रस्थान रात 1:15 बजे, सवाई माधोपुर जंक्शन प्रस्थान सुबह 4:00 बजे, जयपुर प्रस्थान सुबह 6:40 बजे एवं मदार जंक्शन आगमन बुधवार सुबह 9:00 बजे होगा. इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो कोच, सामान्य श्रेणी के दो कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के सात कोच, वातानुकूलित 3-टियर के छह कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के एक कोच सहित कुल 18 कोच लगे रहेंगे. ………………………………………………………………………………………. टाटानगर-हटिया ट्रेन रद्द रहेगी रांची. चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 58023/58024 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर (वाया मुरी) छह, 13, 20 एवं 27 अप्रैल को रद्द रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version