पिपरवार. आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र की मेजबानी में सीसीएल का दो दिवसीय अंतरक्षेत्रीय शतरंज व कैरम प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गयी. शतरंज प्रतियोगिता में सीसीएल मुख्यालय रांची की टीम चैंपियन व कथारा क्षेत्र उप विजेता बनी. जबकि कैरम प्रतियोगिता के ओपेन सिंगल में मगध-संघमित्रा क्षेत्र विजेता (शशि मोहन महतो) व सीसीएल मुख्यालय रांची उप विजेता (जुनैद), ओपेन डबल्स में ढोरी क्षेत्र विजेता (अशीम कुमार चटर्जी व रंधीर कुमार सिन्हा) व सीसीएल मुख्यालय रांची उप विजेता (मानस तला पात्रा व संदीप कुमार) बने. जुनैद, शशि भूषण मंडल व संदीप व उप विजेता टीम के शशि मोहन महतो, नीरज कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण उनै व आनंद मोहन सोरेन को व्यक्तिगत चैंपियनशिप का पुरस्कार दिया गया. शतरंज प्रतियोगिता में सीसीएल मुख्यालय रांची के रोहित, राजीव रंजन सिंह व जितेंद्र बरवा का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. क्षेत्र के जीएम अमरेश कुमार सिंह, खेल मैनेजर आदिल हुसैन व जीएम कल्याण रेखा पांडेय ने विजेता व उप विजेता टीमों को मेडल, प्रमाण पत्र व ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए जीएम अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि खेल हमें बुरी परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पहली बार खेल का आयोजन हुआ. अगले खेलों के लिए आम्रपाली-चंद्रगुप्त बेहतर व्यवस्था के साथ मेजबानी करेगा. वहीं, जीएम कल्याण रेखा पांडेय ने अपने संबोधन में सीसीएलकर्मियों को खेल लिए प्रोत्साहित किया. संचालन आलोक रंजन ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें