Maha Rudrabhishek: रांची के इस मंदिर में महारुद्राभिषेक, बाबा भोलेनाथ के जयघोष से हुआ शिवमय
Maha Rudrabhishek: रांची के अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में आज रविवार को सावन महीने के अवसर पर महारुद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर पूरे शिव परिवार का भव्य शृंगार किया गया. प्रधान आचार्य पंडित श्याम सुंदर भारद्वाराज ने महारुद्राभिषेक संपन्न कराया. रुद्राभिषेक संपन्न होने पर भोले बाबा की महाआरती की गयी. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया.
By Guru Swarup Mishra | July 20, 2025 4:25 PM
Maha Rudrabhishek: रांची-राजधानी रांची के अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में आज रविवार को सावन महीने के पावन अवसर पर महारुद्राभिषेक का विधि-विधान से भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर भोले बाबा के सभागृह को मनभावन स्वरूप दिया गया और पूरे शिव परिवार का भव्य शृंगार किया गया. रुद्राभिषेक संपन्न होने पर भोले बाबा की महाआरती की गयी. इसके बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
जयघोष से शिवमय हुआ श्याम मंदिर
श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला ने सपत्नीक संकल्प पूजन किया. प्रधान आचार्य पंडित श्याम सुंदर भारद्वाराज के दिशा निर्देशन में महारुद्राभिषेक संपन्न हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे. मंदिर परिसर में वे शिवभक्ति में लीन दिखे. श्री श्याम मंडल के सभी सदस्य एवं उपस्थित भक्तजनों ने रुद्राभिषेक में भाग लिया. ओम नमः शिवाय के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर शिवमय हो उठा.
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज बंका, राजेश सारस्वत, विवेक ढांढनियां, प्रदीप अग्रवाल, विकास पाडिया, महेश सारस्वत, प्रियांश पोद्दार, नितेश लखोटिया और सुमित पोद्दार समेत अन्य का सहयोग रहा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।