झारखंड: बंधु तिर्की के रांची आवास पर महादेव उरांव की पिटाई! आदिवासी गोलबंद, फूंका पुतला

आरोप है कि चोरेया निवासी महादेव उरांव को बंधु तिर्की ने अपने आवास पर बुलाया था और कल्याण विभाग की योजना से संबंधित किसी बात को लेकर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की थी. इस घटना के बाद से आदिवासी समाज के लोगों ने बंधु तिर्की के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2023 10:27 PM
an image

चान्हो (रांची): झारखंड पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के रांची स्थित आवास पर 10 जून को चोरेया निवासी महादेव उरांव की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना के बाद से बंधु तिर्की के खिलाफ आदिवासी पड़हा समिति के लोग आक्रोशित हैं. बुधवार को बेड़ो में जुलूस निकालने के बाद गुरुवार को समिति ने चान्हो में जुलूस निकाला और बंधु तिर्की का पुतला फूंका. बंधु तिर्की खिलाफ नारेबाजी की.

बंधु तिर्की पर महादेव उरांव से मारपीट का आरोप

आरोप है कि चोरेया निवासी महादेव उरांव को बंधु तिर्की ने अपने आवास पर बुलाया था और कल्याण विभाग की योजना से संबंधित किसी बात को लेकर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की थी. इस घटना के बाद से आदिवासी समाज के लोगों ने बंधु तिर्की के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चान्हो में पुतला दहन से पूर्व प्रखंड मुख्यालय से जुलूस निकाला गया. सैकड़ों लोग बंधु तिर्की के विरोध में नारेबाजी करते हुए थाना चौक तक पहुंचे, फिर पुतला फूंका. मौके पर पाड़हा समिति के सुनील उरांव, विकास उरांव, महावीर उरांव, रजनीश उरांव, विष्णु उरांव, शशि उरांव, अगनु उरांव, शिवा उरांव, वीरेंद्र उरांव, आदिवासी महासभा के नारायण उरांव, राजू उरांव, रंजीत उरांव, शंकर उरांव, करमा उरांव, सुमेश उरांव, मनोज उरांव, रामसुंदर उरांव, दिलीप उरांव सहित अन्य मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म

मैंने किसी के साथ मारपीट नहीं की

मांडर के पू्र्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि ये बिचौलिये लोग हैं. कल्याण विभाग की योजनाओं के नाम पर क्षेत्र में ये लोग एक से दो लाख रुपये तक की वसूली कर रहे थे. आदिवासियों को टेंपो, ट्रैक्टर, विंगर दिलाने के नाम पर ठगी हो रही थी. कल्याण विभाग के मसना सरना स्थल की योजनाओं में लूट कर रहे थे. ये लोग चिटफंड कंपनी चलानेवाले लोग हैं. मैंने किसी के साथ मारपीट नहीं की. बुलाकर सिर्फ समझाया.

Also Read: World Blood Donor Day 2023: रक्तदान करने से हिचकते हैं, तो इन 15 प्वाइंट्स से दूर करिए सारे भ्रम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version