Mahakumbh 2025 Crowd: महाकुंभ की ‘महाभीड़’ पर भारी आस्था, ट्रेनों में टिकट नहीं, बसें फुल, सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें

Mahakumbh 2025 Crowd: महाकुंभ की 'महाभीड़' पर आस्था भारी दिख रही है. ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रहे हैं. बसें फुल हो जा रही हैं. सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं. आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है.

By Guru Swarup Mishra | February 18, 2025 5:10 AM
an image

Mahakumbh 2025 Crowd: रांची-महाकुंभ जैसे-जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. श्रद्धालुओं की आस्था और भी बढ़ती जा रही है. हर कोई महाकुंभ में जाकर डुबकी लगाने को लेकर उत्साहित है. श्रद्धालु ट्रेन, बस, खुद की गाड़ियों के अलावा किराये पर गाड़ी लेकर जा रहे हैं. आस्था का जनसैलाब ऐसा है कि बस और रेल में टिकट नहीं मिल रहे. श्रद्धालु प्राइवेट कार से प्रयागराज पहुंच रहे हैं. हाइवे पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगीं हैं. घंटों गाड़ियों में बैठे इंतजार कर रहे हैं.

किराये पर गाड़ी लेकर रवाना हो रहे प्रयागराज


महाकुंभ जाने के लिए ज्यादातर श्रद्धालु किराये पर गाड़ियां लेकर जा रहे हैं. पांच सीटर, सात सीटर सहित छोटी-बड़ी सभी गाड़ियां ट्रैवल एजेंसी द्वारा किराये पर प्रयागराज भेजी जा रही हैं. ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार बड़ी गाड़ियों का किराया करीब 15-20 हजार रुपये है. वहीं छोटी गाड़ियों के लिए श्रद्धालु लगभग 12 हजार रुपये किराया दे रहे हैं. इसमें ईंधन और टोल टैक्स भी शामिल है. डिमांड के अनुरूप गाड़ियां मुहैया करायी जा रही हैं. हालांकि डिमांड इतनी ज्यादा है कि किराये पर गाड़ियां भी नहीं मिल रही हैं. इसलिए श्रद्धालु छोटी-बड़ी गाड़ियां लेकर लोग खुद ही प्रयागराज के लिए निकल जा रहे हैं.

झारखंड से प्रतिदिन चल रही हैं 50 बसें


झारखंड से प्रयागराज के लिए प्रतिदिन करीब 50 बसें चल रही हैं. इसमें रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, चाईबासा, गुमला, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद की बसें शामिल हैं. रांची से सात बसें प्रयागराज के लिए जा रही हैं. एक सीट का किराया 1200-1600 रुपये लिया जा रहा है. रवानगी का समय शाम पांच बजे के बाद निर्धारित है. बसों में पानी, बिस्कुट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही हैं. रांची से प्रयागराज जानेवाली बसों में पहले से ही सीट बुकिंग करायी जा रही है. हालात ऐसे हैं कि सीट न मिलने से कई श्रद्धालु बस स्टैंड से निराश होकर लौट रहे हैं.

सीट नहीं मिलने पर बस रिजर्व करा कर जा रहे कई लोग


राजधानी रांची में लोग बस रिजर्व कराकर जा रहे हैं. कुछ लोग आपस में मिलकर दो-तीन दिन के लिए बस बुक कर रहे हैं. झारखंड बस एसोसिएशन के अनुसार सीट न मिलने पर 10-15 श्रद्धालु मिलकर बस रिजर्व करा ले रहे हैं. वहीं कई एक साथ ही अप-डाउन के लिए टिकट की एडवांस बुकिंग करायी जा रही है. अप एंड डाउन का किराया 3000 रुपये लग रहा है.

ये भी पढ़ें: Train Cancelled List: टाटानगर-इतवारी समेत कई ट्रेनें रद्द, ये चलेंगी लेट से, सफर करने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version