शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में आये झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री, PM Modi से कही बड़ी बात
Mahakumbh Stampede 2025: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में आ गये हैं. उन्होंने पीएम मोदी से यूपी के सीएम को पद से हटाने की मांग कर डाली है.
By Sameer Oraon | January 31, 2025 4:45 PM
रांची : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मची भगदड़ के बाद सियात गर्म हो गयी है. योगी सरकार को चौतरफा हमला झेलना पड़ रहा है. कुंभ मेले में आए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने इस घटना के लिए यूपी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांग लिया. अब उनके इस बयान का समर्थन झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भी किया है. उन्होंने भी उत्तर प्रदेश के वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ को भी हटाने की मांग कर डाली है और किसी और को ये जिम्मेदारी देने की वकालत की है.
क्या कहा है डॉ इरफान अंसारी ने
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का कहना प्रधानमंत्री मोदी को मानना चाहिए. हिंदु सम्राट की बात करने वाले अमित शाह की चुप्पी पर पूरा देश क्रोध में है. उन्होंने आगे लिखा कि सनातनियों को राह दिखाने वाले आदरणीय शंकराचार्य ठीक कह रहे हैं. योगी आदित्यनाथ को हटाकर किसी दूसरे को उतर प्रदेश का सीएम बनाना चाहिए. कुंभ में मारे गये श्रद्धालुओं के प्रति नैतिक जिम्मेवारी लेनी चाहिए.
क्या कहा था शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने
दरअसल शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने इस्तीफा देने की मांग कर डाली थी. उन्होंने कहा था कि मौजूदा सरकार को सत्ता में बने रहने का अब कोई नैतिक आधार नहीं है. उन्होंने मृतकों की संख्या रोकने पर भी नाराजगी व्यक्त की थी. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि अगर घटना की सही जानकारी मिलती तो लोग परंपराओं का पालन करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि देते और उपवास रखते. इस तरह की घटना यह बताती है कि आयोजन की तैयारियां पूरी नहीं थी और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।