रांची (वरीय संवाददाता). रसोई गैस के सिलेंडर की मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था और केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सोमवार को प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अल्बर्ट एक्का चौक (रांची) पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महिला कांग्रेस की नेताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ सांकेतिक रूप से गैस सिलेंडर उठा कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण लाने के मुद्दे से मुंह मोड़ लिया है. इनका एकमात्र लक्ष्य है कि कैसे सरकारी और निजी कंपनियों की जेब भरी जाये. उन्होंने केंद्र सरकार से देश की महिलाओं और गरीब परिवारों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करने की मांग की. कहा कि आज देश भर की महिलाएं महंगाई से त्रस्त हैं और वे हमारे साथ आंदोलन में जुड़ रही हैं. कहा कि चुनावी जुमले देने वाले देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जवाब दें और तत्काल कदम उठाते हुए रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों और महंगाई से राहत दें. विरोध प्रदर्शन में सुंदरी तिर्की, नीलम सहाय, पार्वती सिंह, सीमा साहु, सरिता देवी, रीना सांगा, अंजू देवी, मेरी तिर्की, शहनाज खातून, शीला उरांव, अनीता सिंह, पूजा कुमारी, कंचन कुमारी दास, महिमा सिन्हा, अंजू कुमारी, अनुराधा, मीना देवी समेत कई महिलाएं शामिल थीं.
संबंधित खबर
और खबरें