Mahua Maji Accident: महाकुंभ से लौटते वक्त सांसद महुआ माजी की कार दुर्घटनाग्रस्त, हाथ फ्रैक्चर, डॉक्टरों ने दिया बड़ा अपडेट

Mahua Maji Car accident: झामुमो सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में घायल हो गया है. महाकुंभ स्नान कर लौटने के दौरान ये हादसा हुआ है. उन्हें रांची के ऑर्किड में भर्ती कराया गया है.

By Sameer Oraon | February 26, 2025 9:52 AM
an image

रांची, आनंद मोहन | Mahua Maji Accident : झारखंड से बड़ी खबर है. झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में घायल हो गयी हैं. जानकारी के मुताबिक उनका हाथ फ्रैक्चर है. उनके साथ साथ पुत्र, बहू और चालक को भी गहरी चोट आयीं हैं. घटना अहले सुबह 4 बजे लातेहार के सतबरवा में मां वैष्णवी फ्यूल्स के पास की है. सांसद को ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे रांची तभी हुआ हादसा

महुआ माजी के साथ उनके 42 वर्षीय पुत्र सोमबीत माजी, उनकी बहू कृति श्रीवास्तव माजी और चालक भूपेंद्र को भी गंभीर चोटें आयी हैं. सभी को ऑर्किड में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक वे सभी लोग महाकुंभ स्नान कर रांची वापस लौट रहे थे. इस दौरान लातेहार के सतबरवा में उनकी कार की टक्कर वहां पर पहले खड़े ट्रक से हो गयी. बताया जाता है कि थकान की वजह से चालक को झपकी आ गयी थी, जिस कारण ये हादसा हुआ.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को किया गया रेफर

घटना के बाद लातेहार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया दिया. फिलहाल सभी लोगों का इलाज रांची के ऑर्किड अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया है कि सांसद के चेस्ट का सीटी स्कैन किया जा रहा है. हालांकि सभी की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

Also Read: शिवालयों से घिरा है गुमला, शिवरात्रि पर जलार्पण करने बिहार, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से आते हैं श्रद्धालु

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version