5.45 लाख महिलाओं को अब नहीं मिलेंगे मंईयां सम्मान के 2500 रुपए, हेमंत-कल्पना सोरेन पर बरसीं राफिया नाज

Maiya Samman Yojana Latest Update: भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज ने पूछा है कि क्या यह एक राजनीतिक षड्यंत्र नहीं, जिसमें हेमंत सोरेन सरकार ने इन गरीब बहन-बेटियों को सिर्फ वोट बैंक की भेंट चढ़ा दिया. चुनाव के बाद इन्हें अपात्र घोषित करके उनका अपमान किया? राफिया ने चेतावनी दी कि यदि एक भी बहन-बेटी से मंईयां सम्मान के पैसे की वसूली की गयी, तो भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी होगी. इन बहन-बेटियों का अपमान भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

By Mithilesh Jha | May 12, 2025 5:49 PM
an image

Maiya Samman Yojana Latest Update| मंईयां सम्मान योजना की लिस्ट से 5.45 लाख महिलाओं को अपात्र ठहराकर उनके नाम काट दिये गये हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता राफिया नाज ने इसे मंईयां सम्मान के नाम पर बहन-बेटियों के साथ छलावा करार दिया है. राफिया ने इसे 5.46 लाख बहन-बेटियों का अपमान और वोट बैंक की राजनीति करार दिया है. 5.46 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के लिए अपात्र ठहराने पर गहरी नाराजगी जताते हुए राफिया नाज ने कहा है कि यह निर्णय हेमंत सोरेन सरकार की दोहरी नीति और वोट बैंक राजनीति का स्पष्ट प्रमाण है. उन्होंने कहा कि पहले इन गरीब बहन-बेटियों को योजना में शामिल करके वोट बटोरे और अब चुनाव खत्म होने के बाद जब सरकार में आये, तो उन्हीं बहन-बेटियों को अपात्र बताकर अपमानित किया जा रहा है.

भाजपा ने बताया राजनीतिक षड्यंत्र

भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज ने पूछा है कि क्या यह एक राजनीतिक षड्यंत्र नहीं, जिसमें हेमंत सोरेन सरकार ने इन गरीब बहन-बेटियों को सिर्फ वोट बैंक की भेंट चढ़ा दिया. चुनाव के बाद इन्हें अपात्र घोषित करके उनका अपमान किया? राफिया ने चेतावनी दी कि यदि एक भी बहन-बेटी से मंईयां सम्मान के पैसे की वसूली की गयी, तो भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी होगी. इन बहन-बेटियों का अपमान भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

हम उन बहन-बेटियों की दास्तां कभी नहीं भूल सकते, जो पगडंडियों पर फटी चप्पल पहनकर सम्मान राशि के इंतजार में कतारों में खड़ी रहीं. इस व्यवस्था ने उनका सिर झुका दिया है. भाजपा उनकी गरिमा बचाये रखेगी. अगर एक भी महिला से वसूली हुई, तो हम सड़क से सदन तक अपनी मां-बहनों की आवाज बुलंद करेंगे. सरकार को झकझोर देंगे.

राफिया नाज, प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी

हेमंत सोरेन पैसे देकर वोट लेती है – राफिया नाज

राफिया नाज ने कहा, ‘हेमंत सोरेन सरकार पैसे देकर वोट लेती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद वसूली करती है. यही इनका असली चरित्र है.’ उन्होंने कहा कि मार्च 2025 तक आधार लिंकिंग और दस्तावेज सत्यापन के नाम पर केवल 37.55 लाख महिलाओं को स्थायी रूप से मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिला. अब अचानक 5.46 लाख लाभुकों को ‘अपात्र’ कहकर सूची से उनका नाम हटाया जा रहा है. इतना ही नहीं, अब सरकार वसूली की भी बात कर रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘क्या बहन-बेटियों को ऋणी बनाना चाहते हैं हेमंत-कल्पना’

राफिया नाज ने मुख्यमंत्री से सवाल किया, ‘हेमंत जी यह बतायें कि बहन-बेटियां क्या लोन लेकर आपको राशि लौटायेंगी? या फिर आप बहनों-बेटियों को ऋणी बनाना चाहते हैं? राफिया ने सवाल किया, ‘अगर ये बहन-बेटियां वास्तव में अपात्र थीं, तो उन्हें DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से राशि क्यों दी गयी? क्या यह योजना नहीं, धोखा था?’

इसे भी पढ़ें : सैलानियों का स्वर्ग बनता झारखंड, हर साल आ रहे 3.5 करोड़ पर्यटक, ये जगहें हैं खास

अपने वादों से पलट रही है हेमंत सोरेन सरकार – भाजपा

राफिया नाज ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को आड़े हाथ लेते हुए याद दिलाया कि कल्पना सोरेन ने वादा किया था कि झारखंड की हर बहन-बेटी को मंईयां सम्मान राशि मिलेगी. कोई वंचित नहीं रहेगा. आज यही सरकार अपने वादों से पलट रही है. राफिया ने कहा कि हेमंत सरकार का यह दोहरा मापदंड साफ करता है कि कभी इन्होंने बहन-बेटियों का वास्तविक भला नहीं चाहा, वे केवल चुनावी वोट बैंक थीं.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 12 मई को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

झारखंड के गांव और शहर में बढ़ रही प्रति व्यक्ति खर्च की खाई, सबसे गरीब लोग कितना करते हैं खर्च?

भय बिनु होइ न प्रीति… वायुसेना प्रमुख ने ‘दिनकर’ की कविता और ‘सुंदरकांड’ की चौपाई से दुश्मन को दिया कड़ा संदेश

Heat Wave: झारखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप, 8 जिलों में 16 मई तक चलेंगी गर्म हवाएं, 74,500 ट्यूबवेल खराब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version