Maiya Samman Yojana: आधार सीडिंग के लिए शिविर में उमड़ी महिलाओं की भारी भीड़, लगी लाभुकों की लंबी कतार
Maiya Samman Yojana: योजना के तहत आज मंगलवार को राजधानी रांची के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर लाभुकों का आधार सीडिंग किया जा रहा है. सभी पंचायतों में आधार सीडिंग के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी है. शिविर में सुबह 10 बजे से आधार सीडिंग किया जा रहा है, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी.
By Dipali Kumari | April 29, 2025 2:27 PM
Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना के तहत आज मंगलवार को राजधानी रांची के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर लाभुकों का आधार सीडिंग किया जा रहा है. सभी पंचायतों में आधार सीडिंग के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें साझा की है. शिविर में सुबह 10 बजे से आधार सीडिंग किया जा रहा है, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी.
योजना का लाभ उठाने के लिए आधार सीडिंग आवश्यक
झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के लिए बैंक अकाउंट से आधार सीडिंग करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके बाद से महिलाएं लगातार आधार सीडिंग के लिए दर-दर भटक रही हैं. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले के हर पंचायत में आधार सीडिंग के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया. जिले के शहरी क्षेत्रों में रहने वाली लाभुकों को आधार सीडिंग के लिए बैंक शाखाओं में जाना होगा.
इस शिविर में केवल मंईयां सम्मान योजना की उन लाभुक महिलाओं का ही आधार सीडिंग होगा, जिनको योजना के तहत तीन माह की एकमुश्त राशि 7500 रुपए 3 अप्रैल 2025 या उसके बाद मिली है. वैसी लाभुक जिन्हें अप्रैल से पहले ही 7500 रुपए मिल गये हैं, उन्हें इस शिविर में आने की जरूरत नहीं है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।