Maiya Samman Yojana : अब तक अकाउंट में नहीं आये 7500 रुपए! तुरंत करें ये काम, हफ्ते भर में आ जायेंगे पैसे

Maiya Samman Yojana : कई लाभुकों को डीबीटी न होने या अन्य कारणों से होल्ड पर रखा गया था. अब होल्ड पर रखे लाभुकों को भी योजना की राशि दी जा रही है, लेकिन अगर अब तक आपके अकाउंट में 7500 रुपए नहीं आयें है तो आपको जल्द से जल्द ये काम कर लेना चाहिए. इन सभी कामों को पूरा करने के लगभग 1 हफ्ते बाद ही आपके अकाउंट में पैसे आ जायेंगे.

By Dipali Kumari | April 22, 2025 2:16 PM
an image

Maiya Samman Yojana : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के तहत लाखों महिलाओं को तीन महीने की राशि एकमुश्त 7500 रुपए मिल चुके हैं. कई लाभुकों को डीबीटी न होने या अन्य कारणों से होल्ड पर रखा गया था, लेकिन अब उन लाभुकों को भी योजना की राशि दी जा रही है. लेकिन कई लाभुक ऐसे हैं जिनके खाते में अभी भी बकाया राशि नहीं पहुंची है. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो तो आपको कुछ काम जल्द से जल्द ये काम कर लेना चाहिए. जितनी जल्दी आप इन कामों को पूरा करेंगे, उतनी ही जल्दी पैसे आपके अकाउंट में भेज दिए जायेंगे.

दस्तावेजों की हो रही जांच

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों द्वारा जमा किये गये सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है. ऐसे में अगर आपके किसी एक दस्तावेज में कोई एक छोटी-सी भी गलती पायी जाती है, तो आपको सीधा योजना से वंचित कर दिया जायेगा. इसके बाद न तो आपको 7500 रुपए मिलेंगे न ही आगे भविष्य में कभी आपको योजना की राशि मिलेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पैसे चाहिए तो लाभुक तुरंत करें ये काम

ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए आप अपने सभी दस्तावेजों (आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड इत्यादि) की गहनता से जांच कर लें. इस दौरान अगर आपको दस्तावेजों में कोई भी गलती नजर आती है तो जल्द से जल्द उस गलती को सुधार करवा लें. इसके अलावा अगर आपने अब तक भी अपना आधार बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करवाया है, तो जितनी जल्दी हो सके डीबीटी और लिंकिंग प्रक्रिया को पूरा कर लें. इन सभी कामों को पूरा करने के लगभग 1 हफ्ते बाद ही आपके अकाउंट में पैसे आ जायेंगे.

हेल्पलाइन नंबर से मिलेगी हर जानकारी

डीबीटी और लिंकिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अगर आपके अकाउंट में 7500 रुपए नहीं आते हैं, तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना स्टेटस चेक करवा लें. इसके अलावा आप मंईयां सम्मान योजना के हेल्पलाइन नंबर 1800-890-0215 पर संपर्क कर भी अपना स्टेटस जान सकती हैं. हेल्पलाइन नंबर पर आप पैसे न आने के कारणों का भी पता कर सकती हैं.

इन लाभुकों को अब नहीं मिलेंगे 2500 रुपए

विभाग ने डीबीटी और लिंकिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 मार्च 2025 की अंतिम तिथि तय की थी. अंतिम तिथि तक डीबीटी और लिंकिंग प्रक्रिया पूरी करने वाले लाभुकों को सामान्य रूप से योजना का लाभ मिलता रहेगा. जबकि जिन लाभुकों ने 31 मार्च के बाद डीबीटी और लिंकिंग प्रक्रिया पूरी की है, उन्हें केवल पहले के 7500 रुपए ही मिलेंगे. अप्रैल माह से ऐसी लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

इसे भी पढ़ें

रांची के बिरसा जैविक उद्यान में शेर, बाघ ले रहे हैं कूलर का मजा, खाने का भी है विशेष इंतजाम

अलर्ट! झारखंड में कल से चलेगी ‘लू’, लेकिन इस दिन से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

खुशखबरी : रांची से होकर चलेगी पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन, 26 अप्रैल से शुरू होगा परिचालन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version