मंईयां सम्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा : रांची की 112 लाभुकों के पैसे एक ही खाते में हुए ट्रांसफर

Maiya Samman Yojana Fraud: झारखंड सरकार की की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना में एक बार फिर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. इस बार रांची के तमाड़ में गड़बड़ी सामने आयी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Mithilesh Jha | March 8, 2025 8:18 PM
an image

Maiya Samman Yojana Fraud| तमाड़ (रांची), शुभम हल्दर : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार (8 मार्च 2025) को प्रदेश की महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana Jharkhand) की राशि ट्रांसफर होने से पहले झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. राजधानी रांची के तमाड़ प्रखंड में 112 लाभुकों के पैसे एक ही व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने के मामले में आरोपी कार्तिक पातर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

भाई की मदद से कार्तिक पातर ने लाभुकों के खाते से की छेड़छाड़

तमाड़ के थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि आरोपी कार्तिक पातर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सत्यापन के दौरान खुलासा हुआ कि पंडरानी गांव के कार्तिक पातर ने अपने प्रज्ञा केंद्र संचालक भाई की मदद से 112 लाभुकों के बैंक खाते को बदल दिया. इन सभी लाभुकों की सम्मान राशि उसने एक ही बैंक खाते में स्थानांतरित करा ली.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आरोपी के पास से पुलिस ने बरामद किये 2.25 लाख रुपए

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से 2.25 लाख रुपए भी बरामद किये हैं. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. थाना प्रभारी ने बताया है कि कार्तिक पातर को 4 मार्च को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. उसी दिन उसे जेल भी भेज दिया गया.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

अपात्र लाभुक स्वयं हटाएं नाम, अन्यथा होगी कार्रवाई : डीसी

रांची के जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अपील की है कि जो भी अपात्र व्यक्ति मंईयां सम्मान योजना का लाभ ले रहे हैं, वे स्वयं आवेदन देकर अपना नाम हटवा लें. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा कि योजना में फर्जीवाड़ा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में करवट लेगा मौसम, आसमान में छायेंगे बादल, आज ही जान लें कल तापमान बढ़ेगा या घटेगा

8 मार्च को आपके शहर में कितनी है 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें कीमत

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बढ़ने वाली है गर्मी, अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम, देखें वेदर फोरकास्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version