रांची में 4.31 लाख को मिले मंईयां सम्मान योजना के एकमुश्त 7500, अप्रैल से सिर्फ इन्हें मिलेगा हेमंत सरकार का तोहफा

Maiya Samman Yojana: रांची जिले की चार लाख 31 हजार 393 महिलाओं को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिला है. सभी लाभुकों के बैंक खाते में जनवरी, फरवरी एवं मार्च महीने के 7500 रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं. अप्रैल महीने से आधार लिंक्ड बैंक खाते में सम्मान राशि का भुगतान किया जाएगा. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने सभी बीडीओ-सीओ को सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराने और सत्यापन कराने का निर्देश दिया.

By Guru Swarup Mishra | April 5, 2025 6:45 PM
an image

Maiya Samman Yojana: रांची-रांची जिले की चार लाख 31 हजार 393 महिलाओं को हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (मंईयां सम्मान योजना) का लाभ मिल चुका है. इनमें 3,08,282 लाभुकों को आधार बेस्ड एवं 1,23,111 लाभुकों को बैंक अकाउंट बेस्ड सम्मान राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गयी है. जनवरी, फरवरी और मार्च की सम्मान राशि उन्हें भेजी गयी है. अप्रैल महीने से आधार लिंक्ड बैंक खाते में सम्मान राशि का भुगतान किया जाएगा.

1,23,111 लाभुकों को बैंक अकाउंट बेस्ड मिली सम्मान राशि


मंईयां योजना के तहत रांची जिले के सभी 4,31,393 लाभुकों के खाते में जनवरी, फरवरी एवं मार्च महीने की एकमुश्त राशि 7500 बैंक खाते में स्थानांतरित की गयी है. होली से पहले 3,08,282 लाभुकों को आधार बेस्ड इस योजना की सौगात दी गयी थी. इसके बाद 1,23,111 लाभुकों को बैंक अकाउंट बेस्ड सम्मान राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गयी है.

ये भी पढ़ें: रामनवमी पर रांची में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक हथियारों से लैस रहेंगे रामभक्त

अप्रैल से आधार लिंक्ड बैंक खाते में भेजी जाएंगे पैसे


झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अप्रैल 2025 से लाभुकों आधार लिंक्ड बैंक खाते में पेमेंट किया जाएगा. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने सभी लाभुकों को अपना आधार बैंक से लिंक कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन्हें योजना का लाभ निरंतर मिलता रहे. इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी बीडीओ-सीओ को सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराने और नियमानुसार सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं. शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारी को सीडीपीओ या समाज कल्याण शाखा से समन्वय स्थापित करते हुए सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराने और नियमानुसार सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में रामनवमी पर कैसा रहेगा मौसम, चिलचिलाती धूप से कब मिलेगी राहत? बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट

साइबर अपराधियों के चंगुल में न आएं लाभुक-मंजूनाथ भजंत्री


रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने मंईयां सम्मान योजना के सभी लाभुकों को साइबर अपराधियों से सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि अपनी बैंक डिटेल्स एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साझा करने के दौरान पूरी सावधानी बरतें. साइबर अपराधियों के चंगुल में न आएं.

ये भी पढ़ें: Video: रामनवमी में CCTV और ड्रोन से दहशतगर्दों पर रखें कड़ी नजर, सीएम हेमंत सोरेन का निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version