Hemant Soren Gift: कब मिल सकती है मंईयां सम्मान योजना की राशि? एक बार में मिलेंगे 5 हजार रुपये

Maiya Samman Yojana Jharkhand: मंईयां सम्मान योजना की राशि फरवरी के अंतिम सप्ताह में बकाया राशि के साथ मिलेगी. सभी जिलों में सत्यापन की प्रक्रिया चलने की वजह से ये राशि अब तक लोगों को नहीं मिल सकी है.

By Sameer Oraon | February 14, 2025 3:54 PM
an image

रांची : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के जनवरी माह की राशि अभी तक नहीं मिली है. लाभुक बड़ी बेसब्री से इस राशि का इंतजार कर रहे हैं. अगर आप इस योजना के लाभुक हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. हालांकि आधिकारिक तौर इसकी जानकारी तो अभी तक सामने नहीं है. लेकिन जानकारी के मुताबिक जल्द ही इसकी राशि लोगों के खाते में आ सकती है. जानकारी मुताबिक फरवरी के अंतिम सप्ताह में 2500 रुपये लोगों के खाते में आ सकते हैं.

सभी जिलों में चल रही है सत्यापन की प्रक्रिया

अभी सभी जिलों में आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान लगातार कई गड़बड़ियां भी सामने आयी हैं. जिलों में आवेदन के सत्यापन और आधार से बैंक खाता जोड़ने की प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से लाभुकों को जनवरी की राशि नहीं मिल पायी है. इसकी प्रक्रिया पूरी होते ही लाभुकों को एक साथ दो माह की राशि मिलेगी. यानी कि अगर इस माह पैसे मिलते हैं तो लाभुकों को एक साथ दो माह की राशि यानी कि 2500 रुपये दिये जायेंगे.

झारखंड की सभी खबरें यहां पढ़ें

मार्च तक बढ़ सकता है आधार से बैंक खाता जोड़ने का समय

बता दें कि मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को दिसंबर माह में आधार से बैंक खाता को जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर लेनी थी. लेकिन कुछ कारणवश कई लोग इसे अब तक पूरा नहीं कर पाये हैं, खबर है कि अब सरकार इसके लिए 31 मार्च तक समय दे सकती है. इसका प्रस्ताव कैबिनेट से 18 फरवरी को होने वाली बैठक में पारित हो सकता है. इस योजना के तहत राज्यभर में 67.60 लाख आवेदन जमा हुए हैं. दिसंबर माह की राशि 56 लाख से अधिक लाभुकों को दी गयी थी.

Also Read: बीजेपी नेता ने JPSC चेयरमैन की नियुक्ति करने पर CM हेमंत सोरेन को दी बधाई, कहा- छात्रों की मेहनत रंग लाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version