मंईयां सम्मान योजना का क्रेज, 58 लाख से अधिक हुए लाभुक, इस दिन आएगी जनवरी माह की किस्त

Maiya Samman Yojana: झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की संख्या 58 लाख से अधिक हो गयी है. छह जनवरी तक इसके लाभुकों की संख्या 56,61,791 थी.

By Sameer Oraon | January 19, 2025 10:07 AM
feature

रांची, सुनील कुमार झा: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की संख्या 58 लाख से अधिक हो गयी है. अगस्त 2024 से शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक लाभुकों की संख्या में 16,99,394 की बढ़ोतरी हो चुकी है. योजना के तहत दिसंबर की राशि छह जनवरी को दी गयी थी. छह जनवरी को राज्य भर में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की संख्या 56,61,791 थी, जो अब बढ़कर 58,09,799 हो गयी है. यानी छह जनवरी के बाद लाभुकों की संख्या में 1,47,988 की बढ़ोतरी हुई है. वहीं जनवरी में लाभुकों की संख्या 59 लाख से अधिक होने का अनुमान है.

जनवरी माह की राशि अगले हफ्ते तक

राज्य भर में ग्रामीण क्षेत्रों में मंईयां सम्मान योजना का आवेदन संबंधित प्रखंड कार्यालयों में और शहरी क्षेत्र में अंचल कार्यालय में जमा लिया जा रहा है. प्रखंड कार्यालयों व अंचल कार्यालयों की देखरेख में इसकी ऑनलाइन इंट्री की जा रही है. मंईयां सम्मान योजना की जनवरी की राशि अगले सप्ताह तक बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी. विभागीय स्तर पर इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है.

67.84 लाख आवेदन जमा हुए

मंईयां सम्मान योजना के लिए अब तक 67,84,154 आवेदन जमा हुए हैं. इनमें से 58,09,779 लाभुकों के आवेदन का सत्यापन हो गया है. इन्हें योजना का लाभ मिलेगा, शेष आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है. दिसंबर तक कुल 67,58,681 आवेदन जमा हुए थे.

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जुड़े हर अपडेट यहां देखें

सत्यापन में मिल रही गड़बड़ियां

मंईयां सम्मान योजना के आवेदनों के सत्यापन के क्रम में गड़बड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में आवेदन के सत्यापन के क्रम में कई ऐसे लाभुक पकड़े गये हैं, जो योजना के लाभ लेने के योग्य नहीं हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है. जिलास्तर पर ऐसे लाभुकों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जा ही है. जिलों को समाज कल्याण निदेशालय को भी इसकी जानकारी देने को कहा गया है.

छह जिलों में 24 लाख से ज्यादा लाभुक

राज्य के छह जिलों में लाभुकों की संख्या 24 लाख से अधिक है. इनमें रांची, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम व पलामू शामिल हैं.

Also Read: गुमला का ‘मिलेट मिशन’ बना हावर्ड यूनिवर्सिटी का केस स्टडी, केवल 18 महीनों में रागी की खेती फैली थी 30,000 एकड़ तक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version