सावधान! मंईयां सम्मान योजना के सत्यापन के नाम पर आ रहा कॉल, भूल कर भी न करें ये गलती नहीं तो होंगे कंगाल

Maiya Samman Yojana : मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को अब सत्यापन के नाम पर कॉल आ रहे हैं. ऐसे ही एक मामला रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से देखने को मिला और एक महिला के खाते से 16 हजार से अधिक रकम उड़ा लिये.

By Sameer Oraon | April 29, 2025 10:43 AM
an image

रांची : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि अब साइबर फ्रॉड ने इन लाभुकों को भी निशाना बना शुरू कर दिया है. वे बड़ी प्लानिंग के साथ आपको सरकारी कर्मचारी बनकर फोन करेंगे और दस्तावेज सत्यापन के नाम पर आपसे महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आपकी गाढ़ी कमाई छीन लेंगे. राजधानी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों ने सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के हेसल में रहने वाली आरती देवी के दस्तावेज सत्यापन के नाम पर फोन किया फिर उसके खाते से 16,890 रुपये की निकासी कर ली.

अपराधियों ने कैसे दिया खेल को अंजाम

आरती देवी ने इस संबंध में सुखदेव नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरती देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि 23 अप्रैल को मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत आपका सत्यापन कर रहा हूं, कृपया अपना मोबाइल नंबर बतायें. यह भी बतायें कि आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक है या नहीं. जब मिहला ने कहा कि मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक है. उसके बाद पहले एक रुपये कटा, उसके बाद 16,889 रुपये कट गया. महिला ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

Also Read: कांटाटोली-बूटी मोड़ मार्ग में खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नहीं, अंधेरे के कारण हो रहे हादसे

पहले भी मंईयां सम्मान योजना के नाम पर हो चुका है फ्रॉड

इससे पहले भी साइबर अपराधियों ने मंईयां सम्मान योजना के नाम पर फोन कर जरूरी डिटेल्स मांग लेते हैं. फिर आपके खाते में रखी सारी जमा पूंजी पर डाका डाल देते हैं. जबकि साइबर पुलिस का कहना है कि कोई भी सरकारी विभाग या बैंक किसी भी योजना के नाम पर बैंक डिटेल्स नहीं मांगता है. इसके अलावा मंईयां सम्मान योजना के नाम पर इटरनेट पर कई फर्जी वेबसाइट चल रहे हैं. इसलिए अगर इन योजनाओं से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हो तो उसके आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करें. या फिर अपने इलाके के प्रज्ञा केंद्र से किसी भी प्रकार की जानकारी लें.

Also Read: 30 अप्रैल के बाद रिटायर हो जाएंगे डीजीपी अनुराग गुप्ता? केंद्र ने लिखा राज्य सरकार को पत्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version