राशन कार्ड के इन गलतियों की वजह से भी नहीं मिल पा रहा है मंईयां योजना का पैसा, जल्द करा लें ठीक
Maiya Samman Yojana: राशन कार्ड के बहुत सी गलतियों की वजह से कई महिलाओं का मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिला है. आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों से रू-ब-रू सामान्य करावाएंगे जो अक्सर लोग मंईयां योजना का आवेदन करते समय कर रहे हैं.
By Sameer Oraon | April 8, 2025 1:59 PM
रांची : झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन जारी है. इस दौरान कई लाभुक ऐसे मिले जिनके राशन कार्ड से उनके द्वारा आवेदन में भरी गयी जानकारी से मैच नहीं करता है. डाटा मिस-मैच के चलते तकरीबन 2 लाख से अधिक महिलाओं की राशि होल्ड रख दी गयी है. यानी उन्हें फिलहाल तीन माह की बकाया राशि नहीं मिल पाएगी. उन्हें अपने पैसे पाने के लिए कागजात सुधारने का निर्देश दिया गया है. आज हम आपको ऐसी कुछ गलतियों से रू-ब-रू सामान्य करावाएंगे जो अक्सर लोग मंईयां योजना का आवेदन करते समय कर रहे हैं.
राशन कार्ड में किन गलतियों की वजह से रिजेक्ट हो जा रहा आवेदन
मंईयां योजना में आवेदन करते वक्त यह जरूर चेक कर लें कि आपका नाम राशन कार्ड और आधार कार्ड में सेम हो. आप अपना वही नाम आवेदन में भरें जो इन दोनों दस्तावेज में हो.
इसके अलावा मंईयां योजना के लिए आवेदन करते वक्त भी यह सुनिश्चित करें कि आपका राशन कार्ड का केवाईसी पूर्ण हो चुका हो. बिना केवाईसी के आपको पैसा नहीं मिल सकेगा.
राशन कार्ड का नंबर ठीक से भरें. नंबर भरते समय किसी भी अंक का ओवर राइटिंग न हो यह सुनिश्चित कर लें. नहीं तो आपको पैसा नहीं मिलेगा.
यह भी सुनिश्चित कर लें कि आपका आधार कार्ड का राशन कार्ड और बैंक खाते से लिंक हो
मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आवेदन का सत्यापन जारी
मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आवेदन का सत्यापन जारी है. जिनके आवेदन का सत्यापन हो चुका है, उनके खाते में यह राशि पहुंच चुकी है. जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि सत्यापन के दौरान अगर किसी प्रकार की गलती पायी जाती है तो आपका नाम लाभुक के लिस्ट से हटा दिया जायेगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।