Maiya Samman Yojana: खाते में खटाखट आनेवाले हैं मई के बाद अब जून के भी पैसे, हेमंत सोरेन की जुलाई में दोहरी सौगात
Maiya Samman Yojana Jharkhand: झारखंड की महिला लाभुकों को जुलाई महीने में फिर मंईयां योजना की सौगात मिलनेवाली है. अगले सप्ताह तक सभी लाभुकों के खाते में जून महीने के पैसे आ जाएंगे. पिछले दिनों ही मई महीने के पैसे इनके खाते में आए थे. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिया है. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों को हर महीने 2500 रुपए दिए जाते हैं.
By Guru Swarup Mishra | July 15, 2025 9:41 PM
Maiya Samman Yojana Jharkhand: रांची-झारखंड में मंईयां योजना की लाभुकों के लिए खुशखबरी है. मई महीने के पैसे इन्हें कुछ ही दिनों पहले मिले हैं. अब जून महीने के पैसे भी इस हफ्ते से मिलने लगेंगे. अगले सप्ताह तक सभी महिला लाभुकों के खाते में पैसे आ जाएंगे. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों को हर महीने 2500 रुपए दिए जाते हैं.
सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने जारी किया निर्देश
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के लाभुकों को अगले सप्ताह तक जून महीने की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. सभी जिलों द्वारा इस सप्ताह से जून की राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
मंईयां योजना की राशि वितरण की प्रक्रिया अगले सप्ताह के आखिर तक पूरी कर ली जाएगी. मई महीने के पैसे महिला लाभुकों को इसी महीने (जुलाई 2025) दिए गए हैं. मई महीने की राशि वितरण की रिपोर्ट सामाजिक सुरक्षा निदेशालय को भेज दी गयी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।