Maiya Samman Yojana: झारखंड की 52 लाख महिलाओं के लिए खुशखबरी! मई के पैसे कब आएंगे? हो गया क्लियर
Maiya Samman Yojana Jharkhand: झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 52 लाख लाभुकों को अगले सप्ताह मई माह की राशि मिलेगी. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी 24 जिलों को निर्देश जारी किया है. सोमवार से लाभुकों के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जा सकती है. इस योजना के तहत लाभुकों के खाते में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा 2500 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं.
By Guru Swarup Mishra | June 28, 2025 5:30 AM
Maiya Samman Yojana Jharkhand: रांची-मंईयां सम्मान योजना की 52 लाख लाभुकों को अगले सप्ताह तक मई माह की राशि दी जायेगी. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. जिलों को मई माह की राशि के भुगतान को लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने और जल्द राशि ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर जिला स्तर पर पूरी तैयारी की जा रही है. जिलों द्वारा सोमवार से लाभुकों के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जा सकती है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी जानकारी सामाजिक सुरक्षा निदेशालय को भी देने का निर्देश दिया गया है.
51 लाख महिलाओं को अप्रैल माह की राशि मिली
अप्रैल महीने की राशि भी इस माह दी गयी है. झारखंड की लगभग 51 लाख महिलाओं को अप्रैल माह की राशि दी गयी है. इस योजना के लाभुकों को प्रति माह 2500 रुपये दिये जाते हैं. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा इस योजना के लिए नवंबर माह तक की राशि जिलों को उपलब्ध करा दी गयी है. जिलों को 96 अरब नौ करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
रांची में भी मिले अप्रैल के मंईयां सम्मान योजना के पैसे
रांची जिले में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (मंईयां सम्मान योजना) के तहत 4 लाख 19 हजार 616 लाभुकों के बीच अप्रैल महीने की सम्मान राशि का भुगतान कर दिया गया है. सभी लाभुकों के बीच 104 करोड़ 90 लाख 40 हजार रुपए का आधार बेस्ड बैंक खाते में भुगतान किया गया है. दूसरे चरण में कुल 79 हजार 553 लाभुकों के बैंक खाते में 2500 रुपये की सम्मान राशि का भुगतान किया गया. 04 जून 2025 को प्रथम चरण में 3 लाख 40 हजार 63 लाभुकों को भुगतान किया गया था.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।